Monday , 10 March 2025
Home agraleaks Candidates preparing for CA will not have to pay fees in agra
agraleaksआगराएजुकेशनटॉप न्यूज़देश दुनिया

Candidates preparing for CA will not have to pay fees in agra

आगरालीक्स (16th September 2021 Agra News)… सीए की तैयारी करने वालेे अभ्यर्थियों को नहीं देनी होगी फीस. द इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स आफ इंडिया ने लिया फैसला.

14 सितंबर को जारी किया नोटिस
आईसीएआई ने 14 सितंबर को एक नोटिस जारी किया। इसमें ऐसे अभ्यर्थियों से रजिस्ट्रेशन फीस नहीं ली जाएगी, जिनके माता या​ पिता की कोरोना महामारी में मौत हो गई है। नोटिस में कहा गया है कि यह स्कीम एक अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2023 के बीच होने वाले रजिस्ट्रेशन पर लागू होगी।

ये लिया गया निर्णय
सीए प्रार्थना जालान ने बताया कि इसके तहत आईटी, ओरिएंटशन कोर्स वाले आईसीआईटीएसएस के साथ ही एडवांस्ड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी वाले एआईसीआईटीएसएस, एमसीएस वाले कोर्स सहित सभी स्तर के सीए कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क माफ किया जाएगा।

यहां करें आवेदन
उन्होंने बताया कि इसके लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को संस्थान की वेबसाइट एसएसपी पोर्टल है। जिसका लिंक www.icai.org पर उपलब्ध है। यहां संबंधित कोर्स के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे। इसके बाद माता या पिता की मृत्यु का सर्टिफिकेट अपलोड करना होगा। इसे नोटिस में दिए गए संबंधित अफसरों में से किसी से भी प्रमाणित करके ही प्रमाणपत्र अपलोड ​करें। ऐसे में रजिस्ट्रेशन फीस नहीं ली जाएगी। उन्होंने बताया कि यदि स्क्रूटनी में अभ्यर्थी योजना का लाभ लेने के लिए अयोग्य मिलता है तो उसका फार्म रद्द कर दिया जाएगा।

आईसीएआई की ओर से जारी पत्र

हजारों अभ्यर्थियों को राहत
सीए प्रार्थना जालान ने बताया कि अभ्यर्थियों की रजिस्ट्रेशन फीस से लेकर सीए की फीस करीब 75 हजार तक होती है। इस फैसले से हजारों अभ्यर्थियों को राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि अगर किसी ने फीस जमा कर दी है और वे इस नियम के अधीन आते हैं तो उनको फीस रिफंड की जाएगी। द इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स आफ इंडिया का यह फैसला सराहनीय है। इससे आर्थिक तंगी से जूझ रहे किसी भी अभ्यर्थी की पढ़ाई बीच में नहीं छूटेगी।

Related Articles

आगरा

Obituaries Agra on 10th March 2025 #Agra

आगरालीक्स …आगरा में आज उठावनी, आगरालीक्स पर उठावनी प्रकाशित कराने के लिए...

आगरा

Agra News: Holi Milan Samaroh was celebrated with great enthusiasm by Agrawal Sangathan Rambagh…#agranews

आगरालीक्स…होरी मैं तो खेलू सांवरिया के संग…खूब उड़े रंग, चंदन और फूलों...

आगरा

Agra News: Jila Maheshwari Sabha celebrated Holi Milan by honoring the elderly…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में होली मिलन पर हुआ रसिया का आयोजन. जिला माहेश्वरी सभा...

आगरा

Agra News: Lathmar Holi was celebrated in Shri Khatu Shyam Ji temple under Shri Shyam Falgun Festival…#agranews

आगरालीक्स…आगरा का श्रीखाटू श्याम मंदिर बना बरसाना, जमकर बरसीं लाठियां, छिड़े फाग...

error: Content is protected !!