आगरालीक्स ..आगरा में कार आग का गोला बन गई, दंपति ने कार से कूद कर जान बचाई, कुछ ही देर में आग की लपटों से आग का बडा हिस्सा डैमेज हो गया।
शुक्रवार की रात को कमला नगर निवासी दंपति शादी समारोह से लौट रहे थे, रास्ते में उनकी कार से आग की लपटें निकलने लगी, कुछ ही देर में आग बेकाबू होती चली गई। उन्होंने कार को रोका और परिवार सहित कार से बाहर निकल आए, हादसे में वे और उनका परिवार बाल बाल बच गया।
26 मार्च को दौडती कार में आग
आगरा में दौडती कार आग की लपटों में घिर गई, दंपति ने कार से कूद कर जान बचाई, कार जलकर स्वाह हो गई।
खंदारी निवासी राहुल बंसल अपनी पत्नी करिश्मा के साथ ताजमहोत्सव से शनिवार रात 11 बजे लौट रहे थे। ताज व्यू तिराहे के पास उनकी कार से धुआं उठने लगा और कुछ ही देर में आग की लपटें विकराल हो गईं। उन्होंने सडक किनारे गाडी खडी की और उससे बाहर निकल आए। आग की लपटें विकराल होती गईं और कार को पूरी तरह से चपेट में ले लिया। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया, तब तक गाडी जलकर स्वाह हो चुकी थी।
Leave a comment