आगरालीक्स.. आगरा रीजन में दर्दनाक हादसा, कार में पति, पत्नी, दो बच्चों सहित पांच जिंदा चले। कार आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी, भीषण भिडंत के बाद कार आग का गोला बन गई, कार सवारों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
आगरा के एटा क्षेत्र निवासी एक परिवार शनिवार सुबह अपनी कार से दिल्ली से एटा अपने घर गांव तमौरा जाने के लिए निकला। एटा में कार आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी, भीषण भिडंत के बाद कार में आग लग गई, सुबह का समय होने के चलते आस पास कोई नहीं था। आग की लपटें बेकाबू होती गई और कार आग का गोला बन गई।
पांच की मौत
दर्दनाक हादसे में पांच लोग जिंदा जल गए। हादसे में 35 वर्षीय सुनील कुमार उनकी पत्नी और दो बच्चे और ड्राइवर जिंदा चल गए, इनकी एक बेटी गंभीर घायल है।