आगरालीक्स.(Agra News 5th July).. आगरा में कारोबारी के घर सीबीआई का छापा, सीबीआई की टीम ने पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री नितिन गुप्ता के घर मारा छापा, रिवर फ्रंट मामले में सीबीआई की कार्रवाई। नितिन गुप्ता पहले सपा में थे, सपा छोडकर अब भाजपा में शामिल हो गए हैं।(CBI raid in Agra Nitin Gupta Gomti River front scam)
यूपी में गोमती रिवर फ्रंट घोटाले में एक साथ सीबीआई की टीम ने 40 जगह पर छापे मारे। सीबीआई की एक टीम ने आगरा में विजय नगर कालोनी में छापा मारा। सीबीआई की टीम सोमवार को विजय नगर कॉलोनी स्थित पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री नितिन गुप्ता के घर पहुंची। टीम ने कार्रवाई की।
सपा सरकार में लखनऊ में गोमती नदी के रिवर फ्रंट को डेवलेप किया गया, 1513 करोड के प्रोजेक्ट में घोटाले की जांच सीबीआई कर रही है। गोमती रिवर फ्रंट में सपा सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रहे नितिन गुप्ता की कंपनी अनुपमा ट्रेडिंग को पत्थर लगाने का काम मिला था।
आगरा सहित यूपी में 40 स्थानों पर छापा
सीबीआई ने गोमती रिवर फ्रंट मामले में यूपी के 40 स्थानों पर एक साथ छापा मारा। सीबीआई की एक टीम ने आगरा में नितिन गुप्ता की अनुपमा ट्रेडिंग कंपनी पर भी कार्रवाई की, टीम सुबह विजय नगर कालोनी स्थित नितिन गुप्ता के घर पहुंची। टीम ने छापा मारा।
सपा छोड चुके हैं नितिन गुप्ता
सपा सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री रहे नितिन गुप्ता सपा छोड चुके हैं। सपा छोडकर अब भाजपा में हैं।