नईदिल्लीलीक्स… शराब घोटाले मामले में सीबीआई दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करेगी। केजरीवाल ने कहा- मैं बेइमान तो दुनिया में कोई ईमानदार नहीं सकता।

जांच का डर दिखाकर दबाने का प्रयासः अरविंद
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि मोदी जी अगर केजरीवाल भ्रष्टाचारी है तो दुनिया में कोई इमानदार नहीं है। उन्होंने कहा कि लोगों को जांच का डर दिखाकर लोगों को दबाने का काम किया जा रहा है। मनीष सिसौदिया पर भी इसी तरह के झूठे आरोप लगाए गए।
जांच एजिंसियां कोर्ट में भी बोल रही झूठ
उन्होंने कहा सीबीआई और ईडी ने मनीष सिसौदिया पर 14 मोबाइल तोड़ने केआरोप लगाए, जिसमें से पांच इन्हीं लोगों के पास हैं, जबकि बाकी वालंटियर के पास हैं और वे इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। जांच एजेसिंयों ने कोर्ट में झूठ बोलकर सिसौदिया की बेल भी रोक दी।
लोगों को कर रहे टार्चर
उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोगों को टार्चर कर उनके खिलाफ बयान दर्ज कराए जा रहे हैं।
सीबीआई ने भेजा है समन कल करेगी पूछताछ
उल्लेखनीय है की सीबीआई ने समन भेजकर केजरीवाल को 16 अप्रैल को पूछताछ केलिए बुलाया है।