आगरालीक्स …पीएम मोदी के नए मंत्रिमंडल से आगरा के सांसद और केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री डॉ राम शंकर कठेरिया की छुटटी हो सकती है। उन्हें संगठन में बडी जिम्मेदारी देने की तैयारी चल रही है। पीएम मोदी मंगलवार को मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे, इसमें कुछ मंत्रियों की छुटटी कर नए सांसदों को आगामी चुनावों को देखते हुए मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा। मीडिया में आ रही इस तरह की खबरों के बाद आगरा के राजनैतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं।
फाइल फोटो
एक छोटे से कार्यकर्ता से लेकर केंद्रीय मंत्री बनने तक के उनके सफर और इस दौरान उनमें आए बदलाव को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं होने लगी हैं।
मूल रूप से एटा निवासी केंद्रीय मंत्री डॉ राम शंकर कठेरिया आरएसएस के सिक्रय कार्यकर्ता रहे हैं, कानपुर से पढाई करने के बाद उन्होंने अंबेडकर विवि, आगरा के केएमआई संस्थान में हिंदी के शिक्षक के पद पर ज्वाइन किया। इसके साथ ही भाजपा की राजनीति में सक्रिय रहे, सांसद चुने जाने के बाद डॉ राम शंकर कठेरिया को पीएम मोदी ने नवंबर 2014 में केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री बना दिया, इसके बाद से केंद्रीय मंत्री के साथ विवाद जुडते चले गए और उनके बदलाव व्यवहार से वे पार्टी के कार्यकर्ताओं के निशाने पर भी आने लगे।
क्या कहना है केंद्रीय मंत्री का
अब पीएम मोदी मंगलवार को मंत्रिमंडल में फेरबदल करने जा रहे हैं। इसमें केंद्रीय मंत्री डॉ राम शंकर कठेरिया को हटाया जा सकता है, इस तरह की खबरें मीडिया में आने लगी हैं। टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय मंत्री डॉ राम शंकर कठेरिया का कहना है कि अभी किसी तरह की अधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, हां इस तरह के संकेत मिल रहे हैं कि संगठन में बडी जिम्मेदारी मिल सकती है, हालांकि मंगलवार को ही इस बारे में कुछ कहा जा सकता है।
Leave a comment