आगरालीक्स…(16 October 2021 Agra News) आगरा के मौसम से संभलने की जरूरत है. 17 और 18 अक्टूबर को दिनभर बादल छाने और बारिश होने की है संभावना. लग सकती है ठंड…जानें तापमान
कल और परसों बारिश की संभावना
आगरा में मौसम अब बदलना शुरू हो गया है. दिन में जहां तेज धूप अभी भी पड़ रही है तो वहीं रात के समय अब ठंड का अहसास भी होना शुरू हो गया है. हालांकि तापमान अभी भी सामान्य से ऊपर चल रहा है लेकिन मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आगरा में कल यानी रविवार से मौसम में बड़ा परिवर्तन आ सकता है. मौसम विभाग की मानें तो आगरा में रविवार और सोमवार, दो दिन बादल छाए रहेंगे. दिन में कई बार बारिश भी हो सकती है. इसके कारण तापमान में कमी आएगी. अधिकतम तापमान 5 डिग्री तक नीचे पहुंच सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान भी कम हो जाएगा.
शनिवार को इतना रहा तापमान
हालांकि शनिवार को दिनभर धूप निकली और वो भी चटकदार. इसके कारण तापमान सामान्य से अधिक ही रहा. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को आगरा का अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री तक रहा जो कि सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक था तो वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से एक डिग्री अधिक 21.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
बोले चिकित्सक—मौसम से संभलकर, खासकर बच्चे
इधर चिकित्सकों का कहना है कि मौसम में हो रहे परिवर्तन से संभलकर रहने की जरूरत है. खासकर बच्चों को लेकर अधिक केयर बरतनी होगी. चिकित्सकों के अनुसार बच्चों को इस समय फुल बाजू के कपड़े ही पहनाएं. वहीं रात के समय कूलर चलाने से बचें.
- 16 October 2021 Agra News
- Agra headlines
- Agra hindi news
- Agra latest news
- Agra Live news
- Agra news
- agra online news
- Agra today news
- Agra update news
- Chances of rain for two days in Agra
- Current temperature in Agra
- IMD Agra Weather udpate
- IMD city Weather
- need to be careful with the changing weather...#agranews
- Rain chance in Agra
- Rain in Agra
- sunlight in Agra
- Temperature in Agra
- Weather update in agra