आगरालीक्स…साल का दूसरा चंद्रग्रहण कल. जानिए कब से कब तक रहेगा ग्रहण. किस राशि में लगेगा यह चंद्रग्रहण. भारत में इसका असर है या नहीं, ये भी जानें…
साल का दूसरा चंद्रग्रहण 18 सितंबर को लगने जा रहा है. यह चंद्रग्रहण मीन राशि में लगेगा. सभी के मन में चंद्रग्रहण को लेकर असमंजन की स्थिति हे कि यह भारत में इसका असर हैं या नहीं. भारत में इस ग्रहण का सूतक काल लगेगा या नहीं. चलिए जानते हैं…
चंदग्रहण का समय
चंद्रग्रहण 18 सितंबर को भारतीय समयानुसार 6 बजकर 12 मिनट पर शुरू होगा. चंद्रग्रहण का समापन 10 बजकर 17 मिनट पर होगा. इसकी कुल अवधि 4 घंटे 4 मिनट की होगी.
भारत में इसका क्या होगा प्रभाव
यह चंद्रग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. यह उपछाया चंद्रग्रहण दुनियाभर के 5 महाद्वीपों में दिखाई देगा. इसमें यूरोप, अफ्रीका, उत्तर और दक्षिण अमेरिका और एशिया के कुछ हिस्से शामिल हैं.
सूतक नियमों का पालन करना होगा या नहीं
यह चंद्रग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. ऐसे में साफ है जब कि जब ग्रहण भारत में दिखेगा ही नहीं तो सूतक भी नहीं लगेगा. लोगों को सूतक काल के नियमों का पालन करने की कोई जरूरत नहीं है.