आगरालीक्स…अक्षय तृतीया पर आप कीजिए ठाकुर जी के ‘चरण दर्शन’. वृंदावन में बांकेबिहारी की चरणों की झलक पाने के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़. देखें फोटोज
आज अक्षय तृतीया है. अक्षय तृतीया के दिन ही श्री बांकेबिहारी जी के अलौकिक और दुर्लभ चरण दर्शन भक्तों को कराए जाते हैं. भक्त भी लाखों की संख्याओं में अपने आराध्य के इन चरणों के दर्शन के लिए खिंचे चले आते हैं. आज शुक्रवार को जब आराध्य ठाकुर बांकेबिहारी के चरणों की झलक भक्तों को मिली तो हर कोई आल्हादित हो गया. सुनहरे श्रृंगार और केसरिया पोशाक में आज सुबह बांकेबिहारी ने अपने भक्तों को चरण दर्शन दिए. बांकेबिहारी मंदिर का पूरा परिसर ठाकुर जी की जयकार से गूंजता रहा.
भक्तों की उमड़ी भीड़
आज सुबह से ही वृंदावन के ठाकुर श्री बांकेबिहारी के चरणों के दर्शन के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. भक्तों की इस मनोकामना पूरी करने के लिए मंदिर के पट सुबह पौने आठ के बजाए छह बजे ही खोल दिए गए. इससे भक्तों को काफी सहूलियत मिली. पूरे मंदिर परिसर से लेकर गलियों तक भक्त भी भक्त दिखई दे रहे थे और हर ओर बांकेबिहारी जी की जय जयकार गूंज रही थरी. भीड़ नियंत्रण करने के लिए प्रशासन व यातायात व्यवस्था भी पुख्ता नजर आई.