आगरालीक्स…। छठ पूजा के मौके पर सोने-चांदी की कीमतें में तेजी आ गई है। जानिये आज के रेट।
दीपावली तक था मामूली उतार-चढ़ाव
दीपावली तक सोना-चांदी बाजार में मामूली उतार-चढ़ाव के साथ था। इसके बाद दोनों मूल्यवान धातुओं की कीमतों में कमी की उम्मीद थी लेकिन इनमें तेजी आ गई है। वायदा बाजार में आज सोना 48,149 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है, जबकि कल शाम को सोना 47,972 रुपये प्रति दस ग्राम था। दोपहर तक सोना 48,000 रुपये के करीब उतार-चढ़ाव बना हुआ था, जबकि चांदी 64,650 रुपये प्रतिकिलो के भाव पर थी, इसमें भी कल के भाव में मामूली तेजी आई है।
ज्वैलरी के रेटों में तेजी
फाइन गोल्ड (999) 4814 रुपये प्रति ग्राम
22 कैरेट 4699 रुपये प्रति ग्राम
20 कैरेट 4285 रुपये प्रति ग्राम
18 कैरेट 3899 रुपये प्रति ग्राम
14 कैरेट 3105 रुपये प्रति ग्राम
नोट- ज्वैलरी में बनवाई, तीन प्रतिशत जीएसटी चार्ज अतिरिक्त रहेगा।
IBJA के रेट देशभर में मान्य
उल्लेखनीय है कि IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य हैं। सोना खरीदते-बेचते समय IBJA के रेटों का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसरार IBJA देश के करीब 14 सेंटरों से सोना-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। शहरों के हिसाब से हाजिर के भाव को लेकर थोड़ा-बहुत अंतर होता है।