Children filled the colors of happiness of Deepotsav in Rangoli…#agranews
आगरालीक्स…(1 November 2021 Agra News) आगरा में बच्चों ने रंगोली में भरे दीपोत्सव के खुशियों के रंग…रंगोली प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दिखाई ऐसी कलाकारी, हर कोई हो गया हैरान
दीपोत्सव की खुशी रंगोली के सतरंगी रंगों में झलक रही थी। नन्हें मुन्ने बच्चों ने उत्साह व उमंग के साथ रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिया। किसी ने राष्ट्रीय पत्री मोर तो किसी ने प्रथम पूज्य श्री गणेश बनाए। किसी ने परम्परागत रंगोली तो किसी ने दीपों से सजी रंगोली बनाई।
मौका था संवेदना द्वारा श्रमिक बच्चों के लिए निनिहाई में संचालित श्री अम्बा लक्ष्मी बाल विद्यालय में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता का। जिसमें दीपोत्सव की खुशियों के साथ विद्यार्थियों की रचनात्मकता व कलात्मकता भी झलक रही थी। संस्था के अध्यक्ष नितेश अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में लगभग 18 विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। सर्वप्रथम मां लक्ष्मी व श्री गणेश की पूजन किया गया। इसके उपरान्त सबी विद्वार्थियों को मिठाई बांटी गई। रानी, मालवी, नन्दिनी, दीक्षा को प्रथम, अमन, सोमन, प्रवीन, सुमित द्वितीय, टीना व रेखा की तीसरे स्थान पर रहे। इस अवसर स्कूल की प्रधानाचार्य माधवी कश्यप भी मौजूद थीं।