आगरालीक्स आगरा में सीएम अखिलेश यादव और राहुल गांधी के आज रोड शो के लिए रूट डायवर्ट किया गया है, कई स्कूल बंद रहेंगे। वहीं, शुक्रवार को दोपहर दो से शाम सात बजे तक आगरा क्लब से दयालबाग तक रूट डायवर्ट किया गया है।
रूट में किया गया बदलाव
– भगवान टॉकीज से आगरा क्लब तक रोड शो के दौरान एमजी रोड पर कोई वाहन नहीं चलेंगे, ये वाहन यमुना किनारा रोड होकर निकलेंगे। इस दौरान आगरा क्लब से भगवान टॉकीज तक वाहन चल सकेंगे।
– रोड शो के दौरान पालीवाल पार्क और घटिया आजम खां की तरफ से वाहन नहीं आ सकेंगे।
– एमजी रोड भगवान टॉकीज से दयालबाग की तरफ जाने वाले सभी वाहन सीधे न जाकर खंदारी चौराहा केंद्रीय हिंदी संस्थान होते हुए जाएंगे।
– आगरा क्लब से भगवान टॉकीज तक कोई भी भारी वाहन, टूरिस्ट बस और लोडर आॅटो नहीं चलेंगे।
- छीपीटोला चौराहा से बिजलीघर चौराहा को आवागमन करने वाले सभी प्रकार के वाहन बालूगंज होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे। पथौली नहर चौराहे से एमजी रोड की तरफ आने वाली सभी प्रकार की बसें वाया मलपुरा, बिचपुरी होकर जाएंगी।
कई स्कूल रहेंगे बंद
रोड शो को देखते हुए प्रिल्युड पब्लिक स्कूल, आगरा पब्लिक स्कूल, सेंट कॉनरेडस का जूनियर सेक्शन सहित कई स्कूल बंद कर दिए गए हैं। वहीं, प्रशासन ने भी स्कूल संचालकों से रोड शो से पहले स्कूलों की छुटटी करने के लिए कहा है।
सपा के छह और कांग्रेस के तीन प्रत्याशी
सपा कांग्रेस गठबंधन से जिले की नौ सीटों में से छह पर सपा के प्रत्याशी हैं और तीन सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव लड रहे हैं। एत्मादपुर से सपा की राजा बेटी बघेल, आगरा उत्तर से अतुल गर्ग, आगरा छावनी से ममता टपलू, पफतेहपुर सीकरी से लाल सिंह लोधी, फतेहाबाद से डॉ राजेंद्र सिंह और बाह से अंशु रानी निषाद प्रत्याशी हैं। जबकि कांग्रेस से आगरा दक्षिण से नजीर अहमद, आगरा ग्रामीण से उपेंद्र सिंह, खेरागढ से कुसुमलता दीक्षित प्रत्याशी हैं।
ये रहेगा रोड शो का रूट
डीईआई इंजीनियरिंग कैंपस के सामने खाली ग्राउंड पर हैलीपेड बनाया गया है। यहां सीएम अखिलेश यादव और राहुल गांधी हैलीकॉप्टर से उतरेंगे। यहां से ही रोड शो शुरू होगा, दोपहर तीन बजे दयालबाग से भगवान टॉकीज, सूरसदन, वजीरपुरा, सेंट पीटर्स, हरीपर्वत, एमजी रोड, कलक्ट्रेट होते हुए छीपीटोला पर समाप्त होगा।
Leave a comment