लखनऊलीक्स…। सीएम योगी आदित्यनाथ ने रसोइया और अनुदेशकों के बाद अब आशा वर्करों, संगनियों व एएनएम के मानदेय को बढ़ा दिया है।
मानदेय अब छह हजार रुपये हुआ
सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक कार्यक्रम में घोषणा की आशा बहुओँ को 5300 की जगह अब 6000 हजार रुपये मानदेय दिया जाएगा। साथ ही वर्ष 2020 से पांच सौ रुपये का अतिरिक्त मानदेय दिया जाएगा। संविदा पर टीकाकरण करने वाली एएनएम को भी एक मुश्त दस हजार रुपये मानदेय देने की घोषणा की है।
आशा बहुओं को स्मार्ट फोन की भी सौगात
सीएम ने कहा कि आशा बहुओं को केंद्र और प्रदेश सरकार के सहयोग से 80 हजार आशा बहुओँ को स्मार्ट फोन बांटे जा रहे हैं। बाकी 80 हजार आशा बहुओं को दूसरे चरण में स्मार्ट फोन उपलब्ध कराए जाएंगे।