उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस बारे में ट्विीट कर कहा कि ‘लेकिन मेरे प्यारे दोस्त अरविंद, 300 शुगर (फास्टिंग) खतरनाक है..दिल्ली तुम्हें प्यार करती है और तुम्हारा स्वस्थ रहना जरूरी है। अपनी सेहत का ख्याल रखो।’ शुगर के बढ़े स्तर के बावजूद केजरीवाल द्वारका और जनकपुरी के पहले से तय कार्यक्रमों में शामिल हुए।
उसके बाद से वे घर पर आराम कर रहे हैं। उनके परिवार के लोगों का कहना है कि जल्दी ही प्राकृतिक चिकित्सा के जरिये इसका इलाज करवाने वाले हैं। बढ़े शुगर की वजह से उन्हें तेज सरदर्द भी है। मालूम हो कि एक सामान्य व्यक्ति के खून में सुगर का स्तर 80 से 110 तक होता है।
Leave a comment