आगरालीक्स…आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ. यहां से सीधे अलीगढ़ के लिए हुए रवाना…एएमयू पर
आगरा सहित अलीगढ़ और मथुरा में कोरोना की समीक्षा करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ इस समय दौरे पर हैं. आज सुबह वह करीब 11 बजे आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर पहुंच गए. यहां से वे अपने चॉपर से सीधे अलीगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ अलीगढ़ के एएमयू हैलीपेड पर आएंगे और यहां से सीधे अलीगढ़ कलक्ट्रेट के लिए रवाना होंगे. इसके बाद सीएम कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण करेंगे. समीक्षा के बाद वो सीधे एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज सभागार जाएंगे.यहां वे दोपहर एक बजे तक एएमयू वीसी, जेएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल, सीएमएस, सीएमओ, आईजी, एसएसपी, डीएम, एडी हेल्थ और सीएमओ के साथ बैठक करेंगे. इसके अलावा वो मंडल के दूसरे जिलों के डीएम, एसएसपी और सीएमओ से वर्चुअल बैठक भी करेंगे. प्रशासन द्वारा जारी किए गए सीएम के कार्यक्रम के अनुसार दोपहर पौने दो बजे करीब वह एएमयू हेलीपेड पर पहुंचेंगे और मथुरा के वेटनरी विवि के लिए उड़ान भरेंगे.
आगरा में 3 घंटे 15 मिनट रहेंगे सीएम
सीएम योगी आदित्यनाथ आगरा में कोविड 19 की समीक्षा करेंगे और एसएन मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्डों का निरीक्षण भी कर सकते हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ के आगरा आगमन पर प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है और कोविड 19 को लेकर व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने को बोल दिया गया है. वे यहां पर आगरा शाम को 4 बजकर 25 मिनट पर पहुंचेंगे और फिर शाम साढ़े 7 बजे कोविड की समीक्षा करने के बाद वापस लखनऊ के लिए चले जाएंगे.