CM Yogi inaugurated and laid the foundation stone of 248 projects worth 269 crores in Firozabad…#firozabadnews
आगरालीक्स…आगरा रीजन के फिरोजाबाद में बोले सीएम योगी—दंगे भूल दंगाइयों ने आजीविका के लिए अब ठेला लगाना शुरू कर दिया है. ये नया उत्तर प्रदेश है…
आगरा मंडल के फिरोजाबाद जिले में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तिलक इंटर कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में 269 करोड़ की 248 परियोजनाओं का बटन दबाकर लोकार्पण व शिलान्यास किया. फिरोजाबाद से पहले सीएम येागी ने अलीगढ़ में भी आयोजित इस तरह के सम्मलेन में ₹86.55 करोड़ की 88 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया. सीएम योगी ने आयोजित सम्मेलन में कहा कि योजनाओं का लाभ जाति मजहब पूछकर नहीं दिया जाता, जो भारत का नागरिक है, उसे इन योजनाओं का लाभ लेने का पूरा अधिकार है. उन्होंने कहा कि हम रुपये की बचत भी करते हैं और जनता को बेहतर सुविधाएं भी देते हैं.
दंगाई लगा रहे ठेला, नौजवानों को मिल रही नौकरी
सीएम योगी ने कहा कि अब प्रदेश के नौजवान को नौकरी के लिए परेशान नहीं होना पड़ता है. अब तक 05 लाख+ नौजवानों को सरकारी नौकरी दे चुके हैं. 1.61 करोड़ नौजवानों को प्रदेश में सुरक्षा व कानून व्यवस्था की बेहतर स्थिति से जो निवेश हुआ उसके माध्यम से नौकरी/रोजगार उपलब्ध कराया गया है. उन्होंने कहा कि दंगाई आज दंगा करना भूल गए, अपराध-आगजनी से तौबा कर लिया. उनमें से बहुत सारे लोगों ने तो अपनी आजीविका के लिए अब ठेला लगाना प्रारंभ कर दिया है. यह नया उत्तर प्रदेश है जो मेहनत से व्यक्ति को जीने का अधिकार देता है. आज उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था देश के लिए नजीर बनी हुई है. आज जनता स्वयं इस बात को कहती है कि उत्तर प्रदेश अब दंगा मुक्त प्रदेश बन गया है.
सीएम योगी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में अगले साल तक G-20 की अध्यक्षता भारत करेगा. यह भारत की आजादी के अमृत महोत्सव में वैश्विक स्तर पर भारत की बढ़ती हुई प्रतिष्ठा का प्रमाण है.