आगरालीक्स…(26 December 2021 Agra News) नाइट कर्फ्यू केवल इन लोगों को मिलेगी आने—जाने की छूट. सीएम योगी ने जारी किए नये दिशा निर्देश. कहा—बाहर के आने वाले हर व्यक्ति की हो कोरोना जांच
सीएम योगी ने की समीक्षा, दिन निर्देश
ओमिक्रॉन को लेकर दहशत के बीच प्रदेश में नाइट कर्फ्यू का ऐलान योगी सरकार पहले से ही कर चुकी है. हर दिन सीएम योगी टीम 9 के साथ इसकी समीक्षा कर रहे हैं. रविवार को भी सीएम योगी ने इसकी समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि रात में संचालित होने वाली औद्योगिक इकाइयों में काम करने वाले कर्मचारियों को आवागमन की छूट दी जाए. ये लोग अपने कार्ड दिखाकर अपने काम पर जा सकते हैं. इसके अलावा सीएम योगी ने कहा कि नोएडा, गाजियाबाद जैसे सीमावर्ती जनपदों में विशेष सतर्कता बरती जाए. कोविड संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए प्रदेशव्यापी रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू लागू है, इसका सख्ती से अनुपालन कराया जाए.
- ये भी दिए आदेश…
- पुलिस बल लगातार गश्त करे, वरिष्ठ अधिकारी स्वयं फील्ड में उतरकर निरीक्षण करें
- निगरानी समितियों के माध्यम से गांव-शहरी वार्डों में बाहर से आने वाले हर एक व्यक्ति की टेस्टिंग कराएं
- आवश्यकतानुसार लोगों को क्वॉरंटीन कर मेडिकल किट उपलब्ध कराई जाए
- इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर 24×7 एक्टिव मोड में रखे जाएं
- अन्य राज्यों अथवा विदेश से उत्तर प्रदेश की सीमा में आने वाले हर एक व्यक्ति की ट्रेसिंग-टेस्टिंग की जाए.
- बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए.
- भविष्य की आवश्यकताओं के दृष्टिगत अभियान चलाकर प्रदेश के अस्पतालों को साधन-सुविधा संपन्न बनाया गया है.
- कोविड के बढ़ते केस के बीच सभी संसाधनों की सूक्ष्मता से पड़ताल कर ली जाए.
- प्रदेश में अब तक 551 ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील हो चुके हैं. प्रत्येक ऑक्सीजन प्लांट के संचालन के लिए कम से कम तीन कार्मिकों की तैनाती की जाए.
- वेंटिलेटर, NICU, PICU की संख्या आवश्यकतानुसार और बढ़ाई जाए.
- किशोरों के टीकाकरण के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाए.
- इसके दृष्टिगत वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए.
प्रदेश में 59 नए संक्रमित मिले
मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि कोविड से बचाव के लिए ट्रेसिंग, टेस्टिंग, ट्रीटमेंट और टीकाकरण की नीति के सही क्रियान्वयन से प्रदेश में स्थिति नियंत्रित है। बीते 24 घंटों में हुई 1,82,587 कोविड सैंपल की जांच में कुल 59 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई। जबकि इसी अवधि में 16 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए। आज प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या 323 है, जबकि अब तक 16,87,693 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।