आगरालीक्स…आगरा में तेज धूप निकल रही है लेकिन अभी होली तक झटके देती रहेगी सर्दी। बर्फबारी-बारिश के नये दौर का भी होगा असर।
सुबह-शाम के समय सर्द हवाओं से ठंडक
आगरा में दिन के समय तेज धूप निकल रही है लेकिन हवा में ठंडक है, जिसकी वजह से सुबह-शाम सर्दी का असर बना हुआ है।
होली तक देती है सर्दी झटका
मार्च तक सर्दी बने रहने को लेकर बुजुर्गों का कहना है कि होली तक सर्दी रहती है। भले ही इस बार मार्च के अंत में होली है लेकिन जाते-जाते सर्दी थोड़े बहुत झटके देती रहेगी।
ताजा पश्चिमी विक्षोभ से बर्फबारी, बारिश भी संभव
दूसरी ओर देर रात से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और इसके प्रभाव से बारिश और बर्फबारी का नया दौर शुरू होगा। इसके 7 मार्च तक बने रहने की संभावना है। असम और मेघालय समेत पूर्वोत्तर राज्यों में आंधी के साथ तेज बारिश होने की भी संभावना है।