Agra News : Hotels full for destination wedding, Package range
Cold will increase the rain in Agra. Know the weather forecast…#agranews
आगरालीक्स….(1 January 2022 Agra News)आगरा में गलनभरी सर्दी पड़ रही है. नये साल वाले दिन धूप खिली लेकिन शाम होते ही ठंड से ठिठुरे लोग. इस दिन बारिश
शनिवार को इतना रहा तापमान
आगरा में इस समय गलनभरी सर्दी पड़ रही है. दिन को धूप तो निकल रही है लेकिन उसका अहसास कम हो रहा है. शनिवार को भी नये साल की पहली सुबह सूर्य भगवान अपने दर्शन देने के लिए आ गए. इससे लोगों को काफी राहत मिली. लेकिन दिन में भी ठंड का प्रभाव इतना अधिक था कि सर्दी में भी गर्म कपड़े पहनना पड़ रहे थे. तापमान हालांकि कल की अपेक्षा थोड़ा सा बढ़ा हे. शनिवार को शहर का अधिकतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
बारिश बढ़ाएगी सर्दी
आगरा में फिलहाल सर्दी अपने चरम पर आना शुरू हो रही है और इसे बढ़ावा देने का काम करेगी बारिश. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगरा में आने वाले कुछ ही दिनों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार 5 और 6 जनवरी को आगरा में बारिश हो सकती है.