आगरालीक्स..Breaking.. कॉमेडियन, एक्टस राजू श्रीवास्तव का निधन, कई बार आगरा आए, जानें उनके बारे में पूरी डिटेल।
58 साल के कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का जन्म 25 दिसंबर 1963 को कानपुर में हुआ था। अभी वे दिल्ली में रह रहे थे, 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट करते समय राजू श्रीवास्तव की तबीयत बिगड़ी। उन्हें एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया। इसके बाद से उनका एम्स दिल्ली में इलाज चल रहा था। बुधवार 21 सितंबर 2022 को इलाज के दौरान कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया।
इसी साल मई 2022 में आए थे राजू श्रीवास्तव Raju Srivastava Agra Visit
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव इसी साल मई में शिल्पग्राम में आयोजित हुनर हाट में प्रस्तुत देने के लिए आगरा आए थे। उन्होंने एक बयान में पूर्व सीएम अखिलयेा यादव पर टिप्पणी की थी कहा था कि अखिलेश यादव से मुझे यह उम्मीद नहीं थी कि उनकी भाषा ऐसी होगी, यह तो सड़क छाप बात है। इस तरह से अनपढ़ लोग करते हैं। हो सकता है यह हार का नतीजा हो, सरकार नहीं बना पाने का नतीजा हो।
The great laughter Indian Challenge से मिली पहचान, गजोधर भईया Gajodhar Bhaiya Popularily Known
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को The great laughter Indian Challenge से स्टैंड अप कॉमेडियन के रूप में पहचान बनी, इसमें उन्हें दि किंग ऑफ कॉमेडी से खिताब से सम्मानित किया गया। गजोधर भईया के रूप में उनकी अलग पहचान बनी। राजू श्रीवास्तव बिग बॉस सीजन तीन का भी हिस्सा रहे। उन्होंने कई मूवी भी की।
सपा छोड़कर भाजपा ज्वाइन की Political career Raju Srivastava , SP & BJP
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव 2014 के लोकसभा चुनाव में कानपुर से सपा से चुनाव लड़ने के लिए मैदान में आए लेकिन कुछ दिन बाद ही पार्टी कार्यकर्ताओं पर सपोर्ट न करने के आरोप लगाते हुए सपा छोड़ दी और 19 मार्च 2014 को भाजपा ज्वाइन कर ली थी।
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव इसी साल मई में शिल्पग्राम में आयोजित हुनर हाट में प्रस्तुत देने के लिए आगरा आए थे। उन्होंने एक बयान में पूर्व सीएम अखिलयेा यादव पर टिप्पणी की थी कहा था कि अखिलेश यादव से मुझे यह उम्मीद नहीं थी कि उनकी भाषा ऐसी होगी, यह तो सड़क छाप बात है। इस तरह से अनपढ़ लोग करते हैं। हो सकता है यह हार का नतीजा हो, सरकार नहीं बना पाने का नतीजा हो।
एक बेटा और एक बेटी ( Comedian Raju Srivastava Family)
58 साल के कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने एक जुलाई 1993 को लखनउ की रहने वाली शिखा से शादी की, उनके दो बच्चे हैं, अंतरा और आयुष्मान। उन्होंने कई तरह के प्रयोग किए और कॉमेडी को इंटरनेटनमेंट की मुख्य धारा से जोड़ दिया।