नारेबाजी के बीच डिप्टी पड़ाव चौराहे से फजलगंज चौराहे तक बवाल शुरू हो गया। बाजार बंद हो गए। भीड़ मुहर्रम जुलूस न निकलने देने पर अड़ गई और मौके पर पहुंची पुलिस पर पथराव कर दिया। आईजी और एसपी पहुंचे तो उनसे भी धक्का-मुक्की कर दी गई। इस पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया तो भीड़ ने फिर पथराव किया। निजी वाहनों पर भी ईंट-पत्थर चलाए गए। राहगीरों को भी पीटा।
डीएम, एसएसपी, पहुंचे तो उन पर भी पथराव किया। हर गली से भीड़ निकल-निकल कर कालपी रोड पर आने लगी और पथराव करती रही। हालात बेकाबू होने पर पुलिस ने लाठीचार्ज, रबर बुलेट और आंसू गैस के गोले चलाए लेकिन हालात काबू में नहीं आए।
Leave a comment