Election Result 2024 : Congress scores less in Maharastra, BJP
Congress President Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi, Jyotiraditya Scindia reaches Bah, Agra for rally
आगरालीक्स …आगरा में कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर के प्रचार के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंच गए हैं। वे यहां जरार बाह में फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस प्रत्याशी राजबब्बर के लिए जनसभा को संबोधित करेंगे।
समर्थकों के वाहन रोकने का लगाया आरोप
सोमवार दोपहर 12 30 बजे बाह के जरार में फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस प्रत्याशी राजबब्बर के प्रचार के लिए जनसभा को संबोधित करने राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी, ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे। पांडाल में भीड की तरपफ इशारा करते हुए आरोप लगाया गया समर्थकों की भारी भीड जनसभा के लिए आ रही थी, उनके वाहन रोक दिए गए। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में विकास की दरकार है। बटेश्वर को पर्यटन स्थल और बिचपुरी में आलू प्रोसिसिंग यूनिट लगवाने का प्रयास किया जाएगा। लडिकयों को पढने के लिए दूर जाना पडता है, इस क्षेत्र में एक महिला डिग्री कॉलेज भी खुलना चाहिए।
प्रियंका गांधी ने कहा विकास नहीं हुआ प्रचार करते रहे
कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने नमस्कार के साथ अपनी बात शुरू की, उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए दो महीने का समय मिला है। जहां भी देखो सरकार का प्रचार छाया हुआ है, मतदान कर्मियों के खाने के डिब्बे पर भी प्रचार कर दिया लेकिन विकास नहीं किया।
भाजपा को लिया आडे हाथ
प्रियंका गांधी ने कहा कि युवा बेरोजगार हैं, किसानों का बुरा हाल है, आलू की लागत तक नहीं मिल रही है, किसानों को चंद रुपये का मुनापफा हो रहा है, वह भी उन्होंने एक लिफाफे में रखकर पीएम नरेंद्र मोदी को भेज दिया।
भाजपा को लिया आडे हाथ
प्रियंका गांधी ने कहा कि युवा बेरोजगार हैं, किसानों का बुरा हाल है, आलू की लागत तक नहीं मिल रही है, किसानों को चंद रुपये का मुनापफा हो रहा है, वह भी उन्होंने एक लिफाफे में रखकर पीएम नरेंद्र मोदी को भेज दिया।
शिक्षकों ने अपना हक मांगा तो पीटा गया, अब तो ऐसा लगने लगा है कि भाजपा राष्ट्रवादी है और सब राष्ट्रद्रोही हैं। उन्होंने कहा कि आप राष्ट्रवादी हैं तो शहीद और स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान करिए, किसी अल्पसंख्यक की हत्या होने पर उनके परिजनों के आंसू पौंछिए, लेकिन जनता के सवालों को दबा देते हैं। मौजूदा सरकार को किसी पर गर्व नहीं है, कांग्रेस ने हमेशा जनता के हित में काम किया है और लोकतंत्र को बचाया है।