Monday , 23 December 2024
Home हेल्थ Consult a doctor by phone at the Sensoriom Cloud Clinic for just Rs. 160 at home
हेल्थ

Consult a doctor by phone at the Sensoriom Cloud Clinic for just Rs. 160 at home

आगरालीक्स…अब घर बैठे Sensoriom Cloud Clinic के क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट डाॅक्टर्स व अन्य विशेषज्ञों से लें फोन पर परामर्श. कोरोना के लक्षण आने पर क्या करें-क्या न करें. सब जानकारी मिलेगी..ये है नंबर

कोरोना वायरस का संक्रमण भारत एवं विश्व में अभी भी तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना वायरस की ये नयी स्ट्रेन पहले से कहीं अधिक तेजी से फैल रही है और बहुत ही विनाशकारी सिद्ध हो रही है। ये वायरस इस समय युवाओं, यहां तक ​​कि बच्चों को भी संक्रमित कर रहा है। देखा जा रहा है कि प्रत्येक दिन मामलों की संख्या बहुत तेज होती जा रही है। पहली और दूसरी लहर के आंकड़ों में अंतर बहुत बड़ा है, यह लगभग दोगुना हो गया है और बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचे रहने के लिए आपके इम्यून सिस्टम का मजबूत होना बहुत जरूरी है ।

एक तरफ योग, सही आहार योजना और सही जीवनशैली से ही हम अपनी इम्युनिटी बूस्ट करके इस समस्या के लिए अपने शरीर को तैयार कर सकते है।
दूसरी तरफ ऑक्सीजन व दवाओं की किल्लत ने परेशानियों का अम्बार खड़ा कर दिया है ।

✅ नॉएडा की कंपनी Sensoriom Cloud Clinic आपके लिए न्यूनतम दरों पर स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की फ़ोन कंसल्टेशन्स लाएं हैं.

इस महामारी के दौरान घर बैठे क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट डॉक्टर व अन्य विशेषज्ञों से फ़ोन पर परामर्श लें । जानिये कि कोरोना इन्फेक्शन से बचने के लिए या आपको कोई लक्षण आने पर क्या करें और क्या ना करें.

✅ टेलीफोन पर प्रति कंसल्टेशन मात्र 160 रूपए में आप बुक करा सकते हैं.

✅ कंसल्टेशन यहाँ बुक करें डॉक्टर से कंसल्ट करें

https://sensoriom.com/cloud-clinic-online-doctor-appointment/


✅ कंसल्टेशन सोमवार , 26 / 04 / 2021 से शुरू होंगे .

✅ कंसल्टेशन बुक कैसे करें?
Sensoriom Cloud Clinic की वेबसाइट लिंक पर जाकर कोई भी स्पेशिलिटी का डॉक्टर चुनें और पेमेंट करें . पेमेंट के दौरान आप टाइम चुन सकते हैं और उसी टाइम के अनुसार आपको टोल फ्री नंबर 1800 121 5770 पर कॉल करके डॉक्टर से बात कर सकते हैं.

✅ Sensoriom Cloud Clinic के डॉक्टर्स
डॉ अंकित जैन (क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट)
डॉ नवनीत गोयल (क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट)
डॉ वंदना जैन (स्त्री रोग विशेषज्ञ)
डॉ संदीप फ़ौज़दार (दन्त रोग एवं मैक्सिलो – फेशियल सर्जन)
डॉ अभिषेक जोशी (नाक गला कान रोग विशेषज्ञ)

✅ जल्द ही Sensoriom Cloud Clinic पर आयुर्वेद डॉक्टर और बाल रोग विशेषज्ञ भी जुड़ेंगे .

✅ नोट: अधिक बुकिंग्स के कारण टोल फ्री नंबर पर लम्बी वेटिंग हो सकती है. अगर आपका फ़ोन नहीं लग पा रहा है तो कृपया इस नंबर पर whatsapp करें: 9368100334

Related Articles

हेल्थ

Agra News: Health camp organized in SVIMS, Agra. 80 patients got free consultation

आगरालीक्स…आगरा के शांतिवेद में लगा हेल्थ कैम्प. 80 मरीजों को मिला निशुल्क...

हेल्थ

Agra News: Research of medical students at SN Medical College, Agra accepted by ICMR…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में मेडिकल छात्रों के रिसर्च को आईसीएमआर...

हेल्थ

Agra News: A zoonotic diagnostic lab was established at SNMC, Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के एसएन में खुली जूनोटिक डायग्नोस्टिक लैब. कुत्ते, बिल्लियों आदि जानवरों...

हेल्थ

Asicon 2024 in Agra: Drinking too much alcohol causes more damage to the pancreas than the liver…#agranews

आगरालीक्स…रोजाना शराब पीने वाले ध्यान दें, अधिक शराब पीने से लिवर से...