आगरालीक्स …नोटबंदी और कैशलेस ट्रांजेक्शन के बीच मोबाइल फोन से साइबर फ्राड से बचा जा सकता है। मोबाइल के माध्यम से एटीएम और क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक, स्विच आॅन और आॅफ कर सकते हैं। मगर, इस बारे में कम लोग ही जानते हैं, यह सुविधा एसबीआई द्वारा अप्रैल 2016 से दी जा रही है। कई और बैंक भी इस तरह की सुविधाएं शुरू करने जा रही हैं। जिससे उनके ग्राहकों को कैशलेस ट्रांजेक्शन करने में कोई समस्या न आए।
स्टेट बैंक आॅफ इंडिया ने अप्रैल 2016 में एसबीआई क्विक मोबाइल एप लांच किया था। नोटबंदी के बाद कैशलेस ट्रांजेक्शन बढ गया है, इसी के साथ बैंकों ने भी सिक्योरिटी बढा दी है। जिससे ग्राहक साइबर क्रिमनल के शिकार ना हो सकें।
इस तरह करें इस्तेमाल
— अपने मोबाइल पर एसबीआई क्विक एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें
— बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करें और एप डाउनलोड करने के बाद बैंक में मोबाइल नंबर का एसबीआई क्विक के साथ रजिस्ट्रेशन करा दें
— मोबाइल एप खोलने पर दो विकल्प आएंगे, एटीएम कार्ड ब्लॉकिंग और एटीएम कार्ड स्विच आॅफ और आॅन
— आपको कार्ड के अंतिम चार नंबर डालने होंगे, इसके बाद आप कार्ड ब्लॉक कर सकते हैं
— एटीएम कार्ड को स्विच आॅन और आॅफ करना है तो तीन विकल्प आएंगे, एटीएम कार्ड, स्वाइप और ई कॉमर्स आप जिस विकल्प को आॅफ कर देंगे वह इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा।
— एटीएम कार्ड को बॉल्क, स्विच आॅफ करने के बाद उसे स्विच आॅन भी इसी तरह से करना होगा।
किसी से साझा न करें एटीएम कार्ड की डिटेल
साइबर क्रिमनल से बचने के लिए किसी से भी अपने एटीएम कार्ड की डिटेल साझा ना करें। इसके लिए बैंक का नाम लेकर फोन आते हैं और एटीएम कार्ड के पीछे के चार नंबर और पासवर्ड पूछा जाता है, इस तरह की फोन कॉल का कोई जवाब ना दें। वहीं, एटीएम कार्ड का वहां इस्तेमाल करें, जिस एटीएम के बाहर सुरक्षा गार्ड हों।
Leave a comment