आगरालीक्स…. सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के लिए ताजमहल में सुरक्षा गार्डों को साथ ले जाने की अनुमति नहीं दी गई थी। वहीं, सीएम अखिलेश यादव ताजमहल में सुरक्षा गार्डों के साथ पहुंचे, सुरक्षा कर्मियों पर हथियार थे, इस मामले में एएसआई ने सीआईएसएफ के अफसरों से रिपोर्ट मांगी है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को एएसआई के नियमों को तोड़कर सीएम के सुरक्षा कर्मियों को हथियार के साथ ताज महल के अंदर एंट्री दी गई थी। यही नहीं, सीएम ने ताज महल के अंदर एनआरआई के साथ मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) भी एक्सचेंज किया था। एएसआई के मुताबिक, एमओयू बिजनेस एक्टिविटी के तहत आता है। ऐसा करके सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के साथ ही एएसआई एक्ट के नियमों का उल्लंघन किया गया है।
अधीक्षक पुरातत्व भुवन विक्रम सिंह ने कहा कि पूरे घटनाक्रम का वीडियो फुटेज और पूरी डिटेल एएसआई के दिल्ली हेडक्वार्टर को भेजा जा रहा है। मामला सीएम से जुड़ा होने के कारण इसे संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। ताज महल की सिक्युरिटी में तैनात एएसआई और सीआईएसएफ के अफसरों से लिखित जवाब मांगा गया है।
Leave a comment