आगरालीक्स..(.Agra News 9th May). आगरा में अब 17 मई तक कर्फ्यू है, 10 प्वाइंट में पढे क्या खुलेगा,क्या बंद रहेगा, कब खरीदने जाएं दैनिक उपयोग का सामान।
आगरा सहित यूपी में कोरोना कर्फ्यू 17 मई तक बढा दिया गया है। 14 मई को ईद है, इसके साथ ही पिछले शुक्रवार से कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है। ऐसे में कोरोना कर्फ्यू में दैनिक उपयोग की वस्तुओं की कमी न हो, इसके लिए 10 मई से फुटकर और थोक दवा बाजार पाबंदी के साथ खोले जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त अन्य बाजार पूरी तरह से बंद रहेंगे, बेवजह बाहर निकलने वालों पर रोक रहेगी।
इस तरह खुलेंगी दुकान
1- गली मोहल्ले और कालोनियों बस्तियों की परचून की दुकानें सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुलेंगी।
2- फुटकर परचून की दुकानों पर रेट लिस्ट लगाना अनिवार्य है।
3- मोतीगंज रावतपाडा दरेसी गल्ला मंडी छत्ता बाजार की थोक खाद्यान की दुकानें सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेंगी।
4- प्लास्टिक पैकेजिंग के विक्रेता या पैकेजिंग का काम करने वाले भी सुबह 10 बजे से सांय 6 बजे तक खोल सकेंगे।
5- ट्रांसपोर्ट कंपनी द्वारा होलसेल सेमी होलसेल की लोडिंग अनलोडिंग सुबह 7 बजे से सुबह 10 बजे तक का समय दिया गया है।
5- बाजारों में फुटकर होलसेल के दुकानदार आवागमन के लिए अपने अपने ऐसोसिएशन से पहचान पत्र, आगरा व्यापार मंडल लिखकर नीचे अपनी ऐसोसिएशन का नाम लिखकर कर्मचारियो माल ढ़ोने वाले दलालों और संबधित लोगों को जारी कर सकते हैं।
ये आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी
हास्पिटल, क्लीनिक और मेडिकल स्टोर
दूध और सब्जी की आपूर्ति जारी रहेगी
ई कॉमर्स से जुडी कंपनियां और कर्मचारी
ये लोग जा सकेंगे बाहर
आवश्यक सेवाओं से जुडे लोग
ई कॉमर्स से जुडे लोग
मरीज को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए छूट