आगरालीक्स…आगरा में होम आइसोलेशन में इलाज, एसएन, सीएमओ, कोरोना टेस्ट, दवाएं, अस्पताल में बैड, आक्सीजन जैसी सभी समस्याओं के लिए यहां करें कॉल. नंबरों की सूची जारी.
तेजी से संक्रमित हो रहे लोग
आगरा इस समय कोरोना महामारी की दूसरी लहर की चपेट में है. लोग तेजी से इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं. हर दिन मौतों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. हर दिन रिकॉर्ड कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. ऐसे में देखा जा रहा है कि आगरा के लोग कई समस्याओं को लेकर इधर से उधर भटक रहे हैं. उन्हें अपनी समस्याओं को लेकर कोई सटीक जानकारी नहीं मिल पा रही है. ऐसे में आगरालीक्स पर आप कई महत्वपूर्ण नंबर देख सकते हैं जिन पर संपर्क कर आप अपनी समस्या का निदान कर सकते हैं. ये नंबर आइएमए के एक्स सेक्रेटिरी डॉ. संजय चतुर्वेदी ने जारी किए हैं.
0562—2551601 कोविड कमांड सेंटर
इस नंबर पर आप किसी भी प्रकार की सहायता जैसे होम आइसोलेशन, बैड, आक्सीजन, रेमडेसिविर आदि के लिए जानकारी ले सकते हैं. इस नंबर पर व्हाट्सएप सुविधा भी उपलब्ध है.
8218510087, 8909971071
आईएमए के इस नंबर पर होम आइसोलेशन में इलाज के लिए संपर्क किया जा सकता है. इस पर व्हॉट्सएप भी किया जा सकता है. आईएमए सेक्रेटरी का नंबर 99977 72009 है.
+91 562 260 0412
+91 562 260 0508
ऊपर दिए गए नंबर सीएमओ कंट्रोल रूम का है. इस पर वैक्सीनेशन, सैंपलिंग और ड्रग सपोर्ट के लिए संपर्क कर सकते हैं.
आरटीपीसीआर और अन्य टेस्ट के लिए
Pathkind Contact: 8923472629, 7505691729
SRL Home Collection +91 96703 88222, 9058813300
Control Room Paediatric Isolation +91 562 298 6066
Mch Control Room +91 562 298 6044
एसएन मेडिकल कॉलेज कंट्रोल रूम +91 562 298 6044
हेल्प आगरा एम्बुलेंस +91 93191 11000
हेल्प आगरा फार्मेसी एम्बुलेंस +91 98376 00102, +91 93191 11000, +91 562 321 4162
क्षेत्र बजाजा 097193 03763, 0562 252 1150