आगरालीक्स…आगरा में हर दिन कोरोना के बढ़ रहे 100 से ज्यादा मरीज. 17 दिन पहले एक्टिव केस 128 थे वो आज 1906 हो गए. मौतों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी
17 दिन में एक्टिव केस 1778
आगरा में कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने पिछले दिन में हालात विकराल कर दिए हैं. शनिवार को एक दिन में करीब 400 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही तीन लोगों की मौत भी एक दिन में कोरोना संक्रमण से हुई है. आगरा में कोरोना कहर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 17 दिन में कोरोना केस जो एक्टिव केस सिर्फ 128 थे वो शनिवार 17 अप्रैल तक 1906 तक पहुंच गए. ऐसे में लोगों को सचेत रहने की सबसे ज्यादा जरूरत है.
मौतों की संख्या में भी बढ़ोतरी
आगरा जिस रफ्तार से कोरोना बढ़ रहा है उसी के साथ—साथ मौतों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. शनिवार को ही एक दिन में 3 लोगों की मौत हुई है. इस महीने अब तक 11 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. जबकि जनवरी, फरवरी और मार्च माह के तीन माह में सिर्फ 6 मौतें ही कोरोना संक्रमण से हुई थी.
इसी माह 2356 मरीज मिले
अप्रैल के इसी माह में आगरा में अब तक 2356 मरीज कोरोना संक्रमण के मिल चुके हैं. जबकि इस दौरान ठीक होने वालों की संख्या केवल 567 ही है. आगरा में रिकवरी प्रतिशत भी तेजी से घट रहा है. मार्च के दूसरे सप्ताह तक आगरा में कोरोना से रिकवरी प्रतिशत 98.26 तक पहुंच गया था जो कि अप्रैल में अभी तक करीब 15 प्रतिशत घटकर 83.99 रह गया है.
अगले 15 दिन और कठिन
कोरोना की रफ्तार जिस तेजी से आगरा में बढ़ ही है और लोगों को जिस तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रही है, उस लिहाज से लोगों को सतर्क रहने की सख्त जरूरत है. अगले 15 दिन काफी कठिन हो सकते हैं. इसलिए मास्क पहनें, सेनेटाइजेशन करते रहें और सोशल डिस्टेंसिंग रखें.