आगरालीक्स…आगरा की पुरानी गलियों में भी पहुंच रहा कोरोना संक्रमण. सतर्क रहने की जरूरत. शहर की पुरानी गलियों सहित 147 क्षेत्र जहां से मिले 346 कोरोना संक्रमित, पढ़ें पूरी खबर
दूसरी लहर ज्यादा तेज
आगरा में इस समय कोरोना महामारी की दूसरी लहर चल रही हे. ये लहर तेजी से लेागों को अपना शिकार बना रही है. लोग अधिक से अधिक इसकी चपेट में आ रहे हैं ओर यही कारण है कि आगरा में इस समय हर दिन रिकॉर्ड कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. शुक्रवार को भी आगरा में 147 क्षेत्रों से 346 कोरोना संक्रमित मिले हैं.
शहर की पुरानी गलियों में भी पहुंंचा कोरोना
कोरोना संक्रमण की रफ्तार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि संक्रमण की चपेट में शहर की पुरानी गलियां भी आ गई हैं. शुक्रवार को आगरा की मुखनी गली, माईथान, मंडी सईद खां, नमक की मंडी से भी कोरोना संक्रमित मिले हैं. इससे पहले कचहरी घाट, काले खां, गुदड़ी मंसूर खा से भी कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. ये ऐसे क्षेत्र हैं जहां से पिछले साल भी कोरोना संक्रमण के केस नहीं मिले थे.
कई कॉलोनिया जद में
कोरोना संक्रमण की जद में इस समय शहर की कई कॉलोनियां हैं. इनमें दयालबाग क्षेत्र की कई कॉलोनियां शामिल हैं. इसके अलावा खंदारी, शाहगंज, सिकंदरा सहित आवास विकास के कई सेक्टरों से भी रोजाना कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. कमला नगर के ब्लॉकों से भी पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमितों का मिलना जारी है.
147 कॉलोनियों से मिले संक्रमित
अबुलाला दरगाह
एडीए हाइट्स
अदनबाग
अलबतिया
अमाल्टा कॉलोनी
आनंद वृंदावन संजय प्लेस
अपर्णा अपार्टमेंट सिकंदरा
अर्जुन नगर
अश्वनी नगर
अवधपुरी
आवास विकास कॉलोनी सेक्टर 1
आवास विकास कॉलोनी सेक्टर 4
आवास विकास कॉलोनी सेक्टर 6
आवास विकास कॉलोनी सेकक्टर 13
आवास विकास कॉलोनी सेक्टर 14
बागहटा लोहामंडी
बगला धाम ओल्ड ईदगाह
बालाजीपुरम
बल्केश्वर
बंसल नगर
बसंत विहार कमला नगर
बसेरा एन्क्लेव दयालबाग
बसेरा हाइट
भीम नगर जगदीशपुरा
बोदला
बुढ़ाना ताजगंज
चाणक्य पुरी शाहगंज
सीओडी कॉलोनी शाहगंज
दयालबाग
दयाल अपार्टमेंट जयराम बाग
दयानंद नगर देवरी रोड
धांधुपुरा
धौलपुर हाउस
गणपति सिटी
गुदड़ी मंसूर
गुम्मट न्यू आदर्श नगर
हीरा बाग आगरा
इंदिरापुरम
जयपुर हाउस
जलगंजी छिली ईंट रोड घअिया
जवाहर नगर
ज्योति नगर अर्जुन नगर
केके नगर
कबीर नगर
काले का ताल देहली गेट
कमला नगर ब्लॉक ए
कमला नगर ब्लॉक डी
कमला नगर ब्लॉक एफ
कमला नगर ब्लॉक जी
कटरा वजीर खां एत्मादृदौला
कौशलपुर
खंदारी
लश्करपुर कमला नगर
मधुवन एन्कलेव दयालबाग
महष्ज्र्ञिपुरम सिकंदरा
माईथान
माल रोड
मंडी सईद खां
मारुति सिटी बरौली अहीर
मारुति एस्टेट शाहंज
मोती कटरा
मुखनी गली फुलट्टी
नगला फतूरी यमुना ब्रिज
नालंदा टावन बरौली हीर
नंदलालपुर हाथरसरोड
नारायण विहार सिकंदरा
नौबस्ता लोहामंडी
नौलक्खा सदर
नियर डीआर आफिसर
न्यू आदर्श नगर बल्केश्वर
निर्मल हाइट्स
नॉर्थ रेलवे कॉलोनी
ओल्ड ईदगाह
ओर्चिर फतेहाबाद रोड
पाकटोला ताजगंज
पांडव नगर शाहगंज
पाश्र्वनाथ पंचवटी
पुष्पांजलि दयालबाग
पुष्पांजलि पुरम बरौली अहीर
पुष्पांजलि टावर
राधा कुंज कमला नगर
राधा विहार कमला नगर
राधिका एस्टेट
रेलवे कॉलोनी ईदगाह
राजपुर बगिया शमसाबाद
राजपुर चुंगी
राम नगर रामबाग
रुई की मंडी
सदर ग्वालियर रोड
साकेत कॉलोनी
शालिनी बिहाहर शाहगंज
सैनिक नगर
सती नगर
सौरभ निकुंज
शहीद नगर
शाहगंज
शाति नगर कमला नगर
शांति नगर शाहगंज
शांति निकेतन लाजपतकुंज
शास्त्रीपुरम
शावी नगर शहागंज
शीतल गल्र्स हॉस्टल
शिव नगर शाहगंज
शिवपुरी नियर गैलाना
गंगा रतन रेसीडेंसी चमरौली
श्री निकुंज अपोजिट टीवी टावर
श्री रामजी स्टेट कावेरी
श्याम नगर आगरा कैंट
सिकंदरा आगरा
सिकरौदा आगरा
स्वामी बाग दयालबाग
श्री कृष्णलोक अपार्टमेंट शास्त्रीपुरम
स्टेट बैंक कॉलोनी खंदारी
ताज रॉयल रेसीडेंसी
ताजगंज
टीचर्स कॉलोनी जयपुर हाउस
टैगोर नगर
ट्रांस यमुना
उखर्रा नई आबादी राजपुर चुंगी
विभव रिवर्स फतेहाबाद रोड
विद्युत नगर दयालबाग
विहार कुंज देवरी रोड
विनय विहार बरौली अहीर
विनाय सिटी बरौली अहीर
वजीरपुरा
वेस्ट अर्जुन नगर
यमुना बिहार
अभुआ पुरा
अछनेरा
बाद
बमरौली कटारा
बरौली अहीर
भालोखारा
चमरौली बरौली अहीर
छी पाखेर
धनौली
जयपुरिया कॉलोनी
मियांपुर कलाल खेरिया
नगला झार
नगला रती एत्मादपुर
नगला समसपुर अछनेरा
पवन धाम बरौली अहीर
प्रेमपुरम तेहरा
रैपुरा अहीर
रोहता
रुनकता
सहारा मिढाकुर