मथुरालीक्स…मथुरा में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 20 हजार पहुंचा. शनिवार को 50 नये पॉजिटिव मिले. 4 की मौत. जानिए अब तक कितने हो चुके हैं ठीक
प्रशासन ने शनिवार के जारी किए आंकड़े
मथुरा में पिछले तीन दिन से नये संक्रमितों के आंकड़े में कमी आई है. लगातार सौ से कम संक्रमित हर दिन मिल रहे हैं. शनिवार को प्रशासन द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार मथुरा में बीते 24 घंटे में 50 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके अलावा 4 लोगों की मौत हो गई जबकि इस दौरान 221 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं. प्रशासन ने जो आंकड़े जारी किए हैं उसके अनुसार अब कोरोना से धीरे—धीरे राहत मिल रही है. मथुरा में इस समय 1433 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है.
19999 लोग मिल चुके संक्रमित
प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार मथुरा में अब तक 19999 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें से 283 लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं अब तक 18228 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं. रिकवरी प्रतिशत मथुरा में 91.42 प्रतिशत तक पहुंच गया है. जिले में अब तक साढ़े 5 लाख से अधिक लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है.
मथुरा में कोरोना की अपडेट स्थिति