आगरालीक्स…(23 December 2021 Agra News) आगरा में पिछले 24 घंटे में 4290 लोगों की हुई है कोरोना जांच. प्रशासन ने अपडेट किया जारी..जानिए कितने मिले कोरोना पॉजिटिव
तीन दिन से मिल रहे संक्रमित पर गुरुवार को लगा ब्रेक
आगरा में कोरोना के केस एक बार फिर से मिलना शुरू हो गए हैं लेकिन पिछले तीन दिन से लगातार मिल रहे कोरोना केस पर गुरुवार को ब्रेक लगा है. आगरा में गुरुवार को बीते 24 घंटे में कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है. प्रशासन ने इसका अपडेट जारी किया है जिसके अनुसार आगरा में पिछले 24 घंटे में 4290 लोगों की कोरोना जांच हुई है जिसमें से कोई भी मरीन कोरोना संक्रमित नहीं मिला है. आगरा में फिलहाल पांच कोरोना पॉजिटिव मिले हैं जो कि पिछले तीन दिन लगातार मिले हैं. बता दें कि #Agra में अबतक 25776 #Covid19 मरीज मिल चुके हैं जिनमें से 25313 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये हैं. जिले में अब तक 458 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है.
नये साल से हो सकती है पाबंदियां
इधर देश में जिस रफ्तार से ओमिक्रॉन के केस बढ़ रहे हैं उसने केंद्र व राज्यों की सरकारों की चिंता बढ़ा दी है. आगरा के लिए सबसे ज्यादा टेंशन की बात ये है कि यहां से 200 सबसे नजदीक दिल्ली में ओमिक्रॉन के रिकॉर्ड मरीज मिल रहे हैं. इसके कारण दिल्ली सरकार ने पहले से ही इस बार क्रिसमस व न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर रोक लगा दी है. आगरा में भी इसको लेकर प्रशासन अलर्ट है.
- 23 December 2021 Agra News
- Agra Corona Update
- Agra headlines
- Agra hindi news
- Agra latest news
- Agra Live news
- Agra news
- agra online news
- Agra today news
- Agra update news
- Corona news in agra
- Corona testing of 4290 people has been done in Agra in last 24 hours...know the latest update here#agranews
- corona update in agra
- Omicron alert in AGra