Bangladesh court rejects bail plea of saint Chinmay Krishna, hearing
Corona Update Agra : 14 active case, Businessman father & his wife confirm corona #agranews
आगरालीक्स…. आगरा की पॉश कॉलोनी में रह रहे कारोबारी की बुजुर्ग पिता और उनकी पत्नी की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव, आगरा में कोरोना के एक्टिव केस 14 हैं।
आगरा में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। नए केस बढ़ने से एक्टिव केस बढ़ने लगे हैं, आगरा में कोरोना के एक्टिव केस 14 हैं।
भरतपुर हाउस में कारोबारी के पिता और पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव
आगरा में मंगलवार को कोरोना के चार और केस मिलने के बाद एक्टिव केस 14 हो गए हैं। भरतपुर हाउस कॉलोनी निवासी कारोबारी के 89 साल के बुजुर्ग पिता और उनकी 48 साल की पत्नी को बुखार आने पर कोरोना की जांच कराई। इन दोनों की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
स्पेन से लौटे युवक का भाई भी कोरोना पॉजिटिव
आवास विकास कॉलोनी निवासी 31 साल का युवक स्पेन से लौटा था, उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसके परिवार के अन्य लोगों के कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिए गए। युवक के भाई की भी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही एक युवक अपने दोस्तों के साथ दिल्ली से ताजमहल देखने के लिए आया था। युवक की भी रिपोर्ट पॉजिटिव है।