आगरालीक्स…आगरा में अब ये लोग करेंगे चेकिंग. काटेंगे चालान. हर चौराहे पर आएंगे नजर. पुलिस तक पहुंचाएंगे जानकारी. कालाबाजारी पर भी रखेंगे नजर
50—50 सदस्यों की बनाई टीम
आगरा में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए आंशिक लॉकडाउन लगाया गया है. लेकिन इसके बावजूद लोगों की बेवजह आवाजाही जारी है. लोग बिना किसी कारण के बाहर निकल रहे हैं. इसके अलावा मास्क भी नहीं लगा रहे हैं. ऐसे में आगरा पुलिस ने हर थाना क्षेत्र में 50—50 सदस्यों की कोरोना वॉरियर्स टीम बनाने का फैसला किया है जो कि हर दिन पुलिस के साथ चौराहों पर चेकिंग करेंगे. इसके अलावा कालाबाजारी, दवाओं की उपलब्धता आदि पर भी नजर रखेंगे.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये लोग कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर इसकी सूचना पुलिस को देंगे. इसके अलावा रोगी को दवा या खाने में कोई आवश्यकता होती है या परेशानी हो रही है तो ये लोग पुलिस के माध्यम से उन्हें खाना व दवा उपलब्ध कराएंगे. इस कार्य में पुलिस सहयोगी की भूमिका में होगी. इस टीम में अधिकतर युवाओं को शामिल किया गया है. मंगलवार को थाना हरीपर्वत क्षेत्र के लिए 50 सदस्यों की कोरोना वॉरियर्स टीम बनाई गई है. एसपी सिटी ने सभी को सफेद रंग की टीशर्ट दी. इसको पहनकर ये अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे. इस मौके पर सीओ हरीपर्वत दीक्षा सिंह और इंस्पेक्टर हरीपर्वत अरविंद कुमार सिंह मौजूद रहे. कोरोना वारियर्स की टीम हर थाना क्षेत्र में बनाई जाएगी.