आगरालीक्स… भारत के आज दो टी-20 मुकाबले होंगे। दोनों ही मुकाबले शाम सात बजे से खेले जाएंगे। भारत की पुरुष टीम जहां इंग्लैंड से सीरीज जीतने के लिए अंतिम मैच में मुकाबला करेगी, वहीं भारत की महिला टीम दक्षिण अफ्रीका को टी-20 मैचों की श्रृंखला में हराकर वन-डे मैचों में मिली हार का बदला लेना चाहेगी। दोनों मैचों में कांटे का मुकाबला होने की संभावना है।
भारत-इंग्लैंड सीरीज में हैं बराबरी पर
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टी-20 मैचों की श्रृंखला का आज फाइनल मुकाबला है। दोनों टीमें दो-दो मैच जीतकर बराबरी पर चल रही हैं। टी-20 मैच का पहला मुकाबला इंग्लैंड ने जीता, दूसरा भारत ने फिर तीसरा इंग्लैंड ने और चौथा भारत ने अब दोनों टीमों के बीच निर्णायक मुकाबला होगा।
टॉस हारकर भी जीत से भारत के हौसले बुलंद
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टी-20 मैच में भारत ने पहले खेलते हुए धीमी पिच पर सूर्यकांत यादव के शानदार अर्द्धशतक की बदौलत 185 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड को 20 ओवर 177 रन ही बनाने दिए और भारत ने मैच जीत लिया। इस मैच की खास बात रही इस सीरीज में तीन मैचों में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ही जीती थी। टॉस हारकर पहली जीत भारत ने हासिल की है, जिससे अंतिम मुकाबले में भारत के हौसले बुलंद हैं।
द. अफ्रीका से वनडे की हार का बदला लेंगी भारतीय महिलाएं
दूसरी और भारत और दक्षिण अफ्रीका महिलाओँ के बीच पहला टी-20 मुकाबला खेला जाएगा। भारत को दक्षिण अफ्रीका से वनडे सीरीज में करारी शिकस्त मिली है। अब भारत की महिला टीम इस हार को भुलाते हुए हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में जीत हासिल कर अपनी साख बचाने का प्रयास करेगी।