Video News : Senior Citizen are suffering from isolation syndrome
Cricket News: Hardik Pandey alone overshadowed the entire England team, West Indies beat Bangladesh
आगरालीक्स… इंग्लैंड पर पहले टी-20 मैच में जीत से भारत के हौसले बुलंद। वेस्टइंडीज ने श्रीलंका से सीरीज जीती। टेस्ट में आस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में।
हार्दिक का पहला अर्द्धशतक
भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टी-20 मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक के शानदार 51 रन की बदौलत इंग्लैंड को 198 रन का लक्ष्य दिया लेकिन पहले ही ओवर में भुवनेश्वर ने कप्तान बटलर को आउट कर बैकफुट पर धकेल दिया।
गेंद से भी चला पांडेय का जादू
इसके बाद टीम संघर्ष नहीं कर सकी औऱ पूरी टीम 19.3 ओवर मे 148 रन पर सिमट गई। हार्दिक पांडेय ने चार विकेट भी लिए, उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया।
रोहित की कप्तानी में 14वीं जीत
रोहित शर्मा की कप्तानी में टी-20 में यह लगातार 14वीं जीत है।
इंडीज ने बांग्लादेश को हराकर सीरीज जीती
वेस्ट इंडीज ने बांग्लादेश को दूसरे टी-20 में भी पांच विकेट से हरा दिया। बांग्लादेश की टीम ने 163 रन बनाए, वेस्टइंडीज ने जीत का लक्ष्य पांच विकेट खोकर 18.2 ओवर में प्राप्त कर लिया।
टेस्ट में लाबुशाने के शतक से आस्ट्रेलिया मजबूत
आस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच दूसरे टेस्ट के पहले दिन आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए समाचार लिखे जाने तक तीन विकेट पर 204 रन बना लिए थे। इस दौरान लाबुशाने ने अपना शतक भी पूरा कर लिया था और वह 104 रन बनाकर आउट हुए।