आगरालीक्स…आगरा में क्रिकेट स्टेडियम का हुआ उद्घाटन. शान्ति निकेतन पब्लिक स्कूल में छत्रपति शिवाजी महाराज स्पोर्टस् कॉम्प्लेक्स के तत्वावधान में बनाया गया स्टेडियम
तेहरा स्थित शान्ति निकेतन पब्लिक स्कूल में छत्रपति शिवाजी महाराज स्पोर्टस् कॉम्प्लेक्स के तत्वावधान में क्रिकेट स्टेडियम बनाया गया है. मुख्य अतिथि दिगम्बर सिंह धाकरे, ने दीप प्रज्ज्वलन कर स्टेडियम का उदघाटन किया तथा छात्रों के साहस व आत्मविश्वास की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उन्हें और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि ऐसे ही बच्चे हमारे भारत का उज्ज्वल भविष्य बनाएँगें। विशिष्ट अतिथि के॰ के॰ शर्मा (पूर्व क्रिकेटर) भारतीय टीम, ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन से बच्चों को विश्व में अपने शहर व देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। स्टेडियम का उदघाटन में टाइगर टीम बनाम लायन टीम का क्रिकेट मैच कराकर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ. अभिषेक कुमार गुप्ता ने समस्त छात्रों का उत्साहबर्धन करते हुए उन्हें अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया,ं और इस अवसर पर सभी छात्र, शिक्षकों व अतिथिगणों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ हरिओम शर्मा द्वारा किया गया।