आगरालीक्स…10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित होने से पहले विराट कोहली ने 10वीं की मार्कशीट साझा की. कैप्शन लिखा और फिर मार्कशीट हटा दी.. मैथ में सबसे कम नंबर. जानें पूरा मामला
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म कू पर अपनी 10वीं की मार्कशीट साझा की. इस मार्कशीट के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा यह मजेदार है कि कैसे चीजें जो आपकी मार्कशीट में सबसे कम जोड़ती हैं, वह आपके कैरेक्टर के साथ सबसे ज्यादा जुड़ी हुई होती हैं. उन्होंने हैशटैग दिया ‘लेट देयर बी स्पोर्ट्स’. इससे उनका आशय ये था कि खेल को भी एक विषय के रूप में सिलेबस के रूप में शामिल किया जाए. पोस्ट साझा करने के कुछ ही देर बाद विराट कोहली ने अपनी मार्कशीट यहां से हटा दी लेकिन उनके प्रशंसकों ने उनकी इस पोस्ट का स्क्रीन शॉट लेकर इसे वायरल कर दिया.

69.83 प्रतिशत आए मार्क्स
वायरल हुई मार्कशीट के अनुसार विराट कोहली ने 2004 में सीबीएसई बोर्ड के स्कूल सेवियर कॉन्वेंट सैकेंडरी स्कूल, पश्चिमपुरी न्यू देहली से 10वीं की. उनके 69.83 प्रतिशत मार्क्स आए. सबसे ज्यादा उनके अंक इंग्लिश कम्युनिकेशन (83) में आए हिन्दी में 75, सोशल साइंस में 81, इंट्रोडक्ट्री आईटी में 74 साइंस एंड टेक्नाोलॉजी में 55 और सबसे कम अंक मैथ में आए जिसमें उन्हें सिर्फ 51 अंक मिले.