आगरालीक्स…मथुरा जंक्शन से 8 महीने का बच्चा चोरी. मां को बातों में उलझाया, फिर नजर हटते ही बच्चे को लेकर भाग गया युवक. सीसीटीवी में बच्चा चोरी की घटना कैद, मुकदमा दर्ज
आगरा रेल मंडल के मथुरा जंग्शन से 8 महीने का बच्चा चोरी हो गया है. आरोपी युवक ने बड़ी चालाकी के साथ पहले बच्चे के मां से बातचीत की और फिर कहा कि बच्चे को गुनगुना दूध पिलाया करो…इसके बाद बातों ही बातों में उसने बच्चा अपनी गोद में ले लिया. नजर हटते ही आरोपी युवक वहां से बच्चा लेकर भाग गया. जीआरपी ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी में युवक बच्चे को ले जाता दिखाई दे रहा है.
घटना शनिवार सुबह करीब 6 बजे की है. यहां एक यात्री महिला सुनीता अपने 8 माह के बच्च्चे के साथ बैठी थी. वह बच्चे के लिए दूध ठंडा कर रही थी. इसी दौरान एक व्यक्ति आया और उसने बातों ही बातों में महिला से बात करने लगा. वह कहने लगा कि बच्चे को गुनगुना दूध पिलाया करो. लाओ मैं पिला देता हूं. इस पर सुनीता ने दूध का बोतल ओर बच्चे को उस व्यक्ति को पकड़ा दिया और अपने बैग में से सामान रखने लगी.
सुनीता की नजर हटते ही युवक बच्चे को लेकर वहां से भाग गया. बाद में सुनीता ने बच्चे को आसपास तलाश किया लेकिन एक घंटे तक वह नहीं मिला. इस पर सुनीता ने जीआरपी थााना पुलिस को सूचना दी. जीआरपी ने बच्चे की तलाश शुरू कर दी. सीसीटीवी चेक करने पर पता चला कि युवक प्लेटफार्म नंबर 9—10 से सुबह 6 बजकर 33 मिनट पर सफेद टीशर्ट पहने पहुंचा और बाद में वह बच्चे को अपनी गोद में ले जाते हुए दिखाई दिया. स्टेशन से वह थर्ड एंट्री गेट से बाहर निकल गया. यह सीसीटीवी आज सुबह सामने आया है जिसके बाद आनन फानन में मुकदमा दर्ज करने के बाद बच्चे की तलाश शुरू की गई है.
बता दें कि मथुरा जंक्शन से बच्चा चोरी होने की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले 25 अगस्त 2022 को भी एक बच्चा चोरी हुआ था. इस मामले का खुलासा हुआ था जिसमें हाथरस के डॉक्टर दंपत्ति ने उस बचचे को खरीदा था. पुलिस ने इस मामले में फिरोजाबाद के पार्षद को अरेस्ट कर बच्चे को सकुशल बररामद किया था.