मथुरालीक्स…बीए छात्र की गला घोंट कर हत्या. सड़क किनारे मिला शव. घरवालों से कहा था—दोस्त की बर्थडे पार्टी में जा रहा हूं…
मथुरा के राया क्षेत्र में सड़क किनारे एक युवक का शव मिला है. मृतक बीए का छात्र था और घरवालों से रात को बोलकर गया था कि वह दस्त की बर्थडे पार्टी में शामिल होने जा रहा है लेकिन रात तक वापस नहीं लौटा. इधर उसका फोन भी बंद जा रहा था लेकिन आज सुबह उसकी लाश सड़क किनारे पड़ी मिली. मृतक के पास से एक मफलर मिला है और उसके गले में चोट के निशान हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये है मामला
मांट थाना क्षेत्र के जनकपुरी गांव में रोहित कुमार रहता था. 20 साल का रोहित बीसीएस कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था. मंगलवार रात को वह घरवालों को बोलकर गया था कि वह अपने एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में जा रहा है. दोस्त को गिफ्ट देने के लिए पिता से 500 रुपये भी ले लिए. बुधवार सुबह करीब 8 बजे मथुरा—बरेली बाईपास स्थित गांव मल्हे के पास छात्र का शव सड़क किनारे पड़ा दिखाई दिया. पुलिस को युवक के गले पर चोट के निशान मिले और पास ही एक मफलर भी पड़ा मिला. पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी.
सूचना पर पहुंचे परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है. पिता राजवीर ने बताया कि रोहित के पास गांव के मनोज का फोन आया था. मनोज ही उसे जन्मदिन की पार्टी में ले गया था लेकिन आज सुबह बेटे की हत्या की सूचना मिली. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा है. जांच की जा रही है.