Crime News: Horrible murder of girl living in live in mumbai…#crimenews
आगरालीक्स…मुंबई में लिव इन में रह रही युवती की वीभत्स हत्या. लिव इन पार्टनर ने आरी से किए शव के टुकड़े. कुकर में उबाल कर कुत्तों को खिलाया…
मुंबई से आई एक वीभत्स हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. खासकर लिव इन में रहने वाले कपल्स और इस कल्चर को सपोर्ट करने वाले लोगों को पूरी तरह से चौंका दिया है. मुंबई के मीरा रोड इलाके में 56 साल के लिव इन पार्टनर ने 32 साल की युवती की वीभत्स तरीके से हत्या कर दी. आरोपी ने दुर्गन्ध न आने के लिए शव के आरी से टुकड़े टुकड़े कर दिए और उन्हें कुकर में उबाल दिया. शक है कि इसके बाद कई टुकड़ों को उसने कुत्तों को खिला दिया.
मुंबई पुलिस सूचना पर मीरा रोड स्थित एक फ्लैट पर पहुंची. आसपास रहने वाले लोगों ने अजीब तरह की दुर्गन्ध आने की बात कही. इस पर पुलिस जब फ्लैट में पहुंची तो यहां लाश के टुकड़े मिले जो कि सड़ चुके थे. अनुमान लगाया जा रहा है कि मर्डर तीन से चार दिन पहले किया गया था. पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस के अनुसार लिवइन में रहने वाले 56 साल के मनोज और 32 साल की सरस्वती के बीच झगड़ा हुआ था. इसके बाद मनोज ने महिला की हत्या कर उसके शरीर को कटर से काट दिया. सोसाइटी वालों का कहना है कि आरोपी दो तीन दिनों से कुत्तों को लगातार कुछ खिला रहा था.