Crime News: Jewelers looted at gunpoint in Mathura, bike riding miscreants took away jewelery and cash worth lakhs…#mathuranews
आगरालीक्स…दिनदहाड़े गन प्वाइंट पर ज्वेलर्स की दुकान में लूटपाट. बाइक सवार बदमाश लाखों के जेवरात लेकर फरार. भागते समय की फायरिंग.
आगरा मंडल के मथुरा जिले में बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है. सदर बाजार थाना क्षेत्र के नरसीपुरम कॉलोनी स्थित संजीव ज्वेलर्स एंड संस के यहां बाइक सवार बदमाशों ने गन प्वाइंट पर ज्वैलरी लूटपाट की है. भागते समय बदमाशों ने फायरिंग भी की और दहशत फैला दी. घटना से क्षेत्र में अफरातफरी है और पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है. घटना के बाद मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंच गए हैं.
नरसीपुरम कॉलोनी में संजीव व्लेर्स एंड संस नाम से दुकान है. बताया जाता है कि आज दोपहर को बाइक पर तीन हथियारबंद बदमाश दुकान में घुस गए. बदमाशों ने दुकानदार को गन प्वाइंट पर ले लिया और इसके बाद सोने चांदी के जेवरात भरने लगे. जेवरात भरने के बाद बदमाश वहां से भागने लगे. भागते समय दुकानदार ने जब विरोध किया तो बदमाशों ने भीड़ को निशाना बनाकर सीधे फायर झोंक दिया. गोली चलने से बाजार में दहशत फैल गई. पीड़ित दुकानदार के अनुसार बदमाश दुकान से ढाई लाख रुपये कैश, 400 ग्राम सोने के गहने और ढाई किलो चांदी के गहने लूट ले गए हैं. सूचना पर एसपी सिटी एमपी सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. आसपास के सीसीटीवी खंगाले गए हैं. बदमाशों को पकड़ने के लिए एसओजी, स्वाट, थाना सदर बाजार और रिफाइनरी थाना प्रभारी समेत चार टीम गठित की गई है.