आगरालीक्स..हत्या का शॉकिंग खुलासा. गर्भवती होने पर प्रेमिका चाहती थी बच्चे को जन्म देना. जिद की तो प्रेमी ने ऐसे खेला खूनी खेल….
आगरा से सटे टूंडला में पुलिस ने युवती की हत्या का चौंका देने वाला खुलासा किया है. थाना लाइनपार क्षेत्र के 12 जून को पुलिस को एक युवती की लाश मिली थी. युवती की गला रेतकर हत्या की गई थी और उसकी बॉडी एक बोरी में थी. मृत युवती की पहचान गुलफ्शा निवासी एतमादपुर के रूप में हुई. हत्या के इस मामले में एसएसपी फिरोजाबाद सौरभ दीक्षित ने तीन टीमें गठित की थीं. जांच में करीब 120 सीसीटीवी खंगाले गए. फुटेज में युवती के साथ दो युवक दिखाई दिए. पहचान करने पर पुलिस ने इन दोनों को हिरासत में ले लिया. पकड़े गए युवकों के नाम अभिषेक ठाकुर निवासी जलूखेड़ा थाना सकरौली एटा और दीपक चौधरी निवासी एटा रोड राधा नगर कॉलोनी टूंडला हैं.
अभिषेक इस समय आगरा के थाना एत्माद्दौला स्थित मोहल्ला शोभा नगर में किराए के मकान में रहता है. पुलिस की पकड़ में आने के बाद इन्होंने युवती की हत्या का चौंकाने वाला खुलासा किया. अभिषेक ठाकुर ने बताया कि गुलफ्शा से उसकी दोस्ती बहुत पहले से थी. गुलफ्शा की शादी ग्वालियर में हो गई और वह उसे भूल गया था लेकिन इसी साल फरवरी में इंस्टाग्राम के जरिए उससे फिर मुलाकात हो गई. इस पर वह ग्वालियर जाने लगा और गुलफ्शा से मिलने लगा.
20 अप्रैल को गुलफ्शा ग्वालियर से भाग आई. आगरा आने पर अभिषेक ने रामबाग में उसे किराए का कमरा लेकर रखा.यहां वह अभिषेक से गर्भवती हो गई. जब इसकी जानकारी अभिषेक को हुई तो उसने बच्चा गिराने को कहा लेकिन गुलफ्शा बच्चे को जन्म देना चाहती थी और इसके लिए वह जिद पर अड़ गई. उसने धमकी दी कि अगर उसका गर्भपात करवाया तो उसे जेल भिजवा देगी. इस पर उसे रास्ते से हटाने का निर्णय लिया. पहले तो उसे आगरा में ही मारने की कोशिश की लेकिन सफल् नहीं हुआ. बादम ें अपने दोस्त दीपक को भी शामिल कर लिया. 11 जून को घुमाने के बहाने उसे टूंडला ले आया. यहां उसके प्रेमी ने पहले युवती का गला घोटा और फिर चाकू से वार करके उसकी हत्या कर दी. दोस्त ने वीडिये भी बनाई थी.