Crime News: Wife murdered her husband along with her lover…#agranews
आगरालीक्स…आधी रात को पति की लाश ले जा रही थी पत्नी. बाइक पर साथ था अंजान युवक. ऐसा सनसनीखेज मामला जिसे जानकर आप आपके उड़ जाएंगे होश…
आगरा मंडल के मैनपुरी जिले में एक सनसनी वारदात सामने आई है. इसे जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. आधी रात को एक महिला अपने पति की लाश लेकर जा रही थी. अंजान युवक बाइक चला रहा था जिसके साथ यह महिला था. लोगों ने देखा तो शोर मचाया. इससे घबराई महिला और युवक लाश को वहीं पर फेंक कर वहां से भाग निकले. सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस भी पहुंच गई. आगे की पूरी घटना जानकर परिवार के लोग भी सन्न रह गए.
ये है मामला
मामला मैनपुरी के यदुवंश नगर का है. यहां सुमित कुमार रहता था जो कि ट्रक चालक था. उसके साथ उसकी पत्नी, सास और अन्य परिजन रहते थे. बताया जाता है कि सोमवार रात को जब सुमित घर आया तो उसने अपनी पत्नी को कमरे में अंजाम युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. यह देखते ही सुमित गुस्से में आगबबूला हो गया. लेकिन पत्नी और अंजान युवक यानी उसके प्रेमी ने सुमित की मिलकर हत्या कर दी. परिजनों के अनुसार किसी को इसकी जानकारी न हो, इसके लिए महिला और उसका प्रेमी सुमित की लाश को बाइक पर ले जाकर ठिकाने लगाने ले जाने लगे.
आधी रात को जब घर के सभी सदस्य सो रहे थे तभी सुमित की लाश को ये दोनों ले जाने लगे. लेकिन बाइक की आवाज और खटपट सुनकर परिजनों की आंख खुल गई. उन्होंने जब बाइक पर महिला को सुमित की लाश को ले जाते देखा तो शोर मचा दिया. परिवार के शोर मचाने पर सुमित की पत्नी और उसका प्रेमी लाश को वहीं छोड़कर भाग निकले. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी की तलाश कर रही है.