आगरालीक्स…(4 June 2021 Agra) आगरा में अनलॉक के 3 दिन में 82 नये कोरोना मरीज मिले हैं. लापरवाही न पड़ जाए भारी. बाजारों में भीड़. हर रोज बढ़ रहा संक्रमण…
बाजारों में भीड़ टेंशन देने वाली
आगरा में कोरोना संक्रमण के केस कम होने पर शासन द्वारा अनलॉक लगाया हुआ है. बाजार सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खोलने की परमीशन दी गई है. लेकिन अनलॉक होते ही बाजारों में जिस तरह से भीड़ बढ़ रही है वह टेंशन देने वाली है. इसका असर भी देखने को मिलने लगा है. आगरा में अनलॉक होते ही एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. हर रोज कोरोना के नये संक्रमित अधिक संख्या में मिल रहे हैं. अनलॉक के तीन दिनों में आगरा में 82 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं.

लोग नहीं कर रहे नियमों का पालन
बाजार में आने वाले लोग भी नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. न तो वो ठीक से मास्क लगा रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. बाजार में जाने वाले लोग इन नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. शहर का शाह मार्केट, शाहगंज, न्यू आगरा, सिंधी बाजार, सुभाष बाजार, रामबाग, टेढ़ी बगिया, बोदला, सिकंदरा आदि ऐसे चौराहे हैं जहां पर हर समय लोगों की भीड़ दिखाई देती है. वहीं मुख्य बाजारों को छोड़कर अधिकतर बाजार शाम सात बजे के बाद भी खुले हुए दिखाई दे रहे हैं. पुलिस द्वारा जब बाजार को बंद करने के लिए गश्त की जाती है तब दुकानदार अपनी दुकानों को बंद करते हैं.

600 पर लग जाएगा आंशिक लॉकडाउन
बता दें कि शासन द्वारा आदेश जारी किए गए हैं कि जिन जिलों में कोरोना के केस 600 से कम हैं उन्हीं जिलों को आंशिक लॉकडाउन से राहत दी जाए. लेकिन जिस हिसाब से आगरा में कोरोना के नये मामले लगातार बढ़ रहे हैं और लापरवाही बढ़ रही है वह टेंशन दे रहे हैं.