आगरालीक्स…बांके बिहारी जी के दर्शनों को भक्तों का सैलाब. भीड़ को संभालने में नाकाम हो रही पुलिस व्यवस्था…तीन युवतियां बेहोश
ठाकुर बांके बिहारी जी की महिमा पूरे विश्व में है और यही कारण है कि देश विदेश से, कोने—कोने से हर कोई वृंदावन आकर ठाकुरजी के दर्शन करने पहुंचता है. दिन महीने साल गुजरते जाते हैं लेकिन ठाकुर जी के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कोई कमी नहीं आती है. पूरे कार्तिक माह में ठाकुर जी के दर्शन को हर रोज हजारों लोग पहुंचे, भीड़ का दबाव इतना अधिक रहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार व्यवस्था संभालने के कई प्रयास किए गए लेकिन कोई भी ठीक से सफल नहीं हो सका. कार्तिक माह भी बीत चुका है लेकिन भीड़ अभी भी कम नहीं है. रविवार को सुबह पट खुलने से पहले ही हजारेां की संख्या में लोग यहां अपने आराध्य के दर्शन को पहुंचने लगे.
पुलिस ने व्यवस्था संभालने के लिए लोगों को लाइनों में भी लगाया लेकिन ये लाइन बढ़ती बढ़ती करीब दो किलोमीटर तक लंबी हो गई. मंदिर के आसपास के इलाके में भक्तों की भीड़ का दबाव इतना अधिक रहा कि यहां रहने वाले लोगों का घर से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया. मंदिरा खुलने से पहले ही भीड़ काफी पहुंच गई. भीड़ के इस दबाव में फंसी तीनयुवतियां भी बेहोश हो गईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया.