Agra News : Agra’s Dheerendra, Sudarshan and Vanshika will play
Cruel: Money being made in the name of giving dead body at Agra’s post mortem house, video viral…#agranews
आगरालीक्स…जवान मौत है, कुछ कम रुपये ले लो भाई….आगरा के पोस्टमार्टम गृह पर शव के नाम पर वसूली. हैरान और अमानवीयता की हदें पार करने वाला वीडियो आया सामने…
आगरा के पोस्टमार्टम गृह से एक ऐसा वीडिया सामने आया है जो कि अमानवीयता की सारी हदें पार करने वाला और हैरान करने वाला है. यहां शव के नाम पर कर्मचारी द्वारा रुपयों की सौदेबाजी की जा रही है. मृतक के परिजन कहते हैं कि जवान मौत है भाई, कुछ कम कर लो लेकिन कर्मचारी का दिल नहीं पसीजता और पूरे रुपये मिलने के बाद ही शव जाने देता है. इस सौदेबाजी का वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और अधिकारियों तक पहुंच गया है. सीएमओ ने इसकी जांच करने और सख्त कारवाई करने के निर्देश दिए हैं.
ये है पूरा मामला
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम हाउस बना हुआ हे. यहां मौत के बाद शव लाए जाते हैं जिनका पोस्टमार्टम कराया जाता है और फिर इसके बाद शव को उनके परिजनों को सौंप दिया जाता है. लेकिन पोस्टमार्टम हाउस से जो वीडियो वायरल हो रहा है वह काफी चौंकाने वाला है. एक व्यक्ति यहां अपने जवान भाई का शव लेने के लिए आया हुआ था. पोस्टमार्टम के बाद कर्मचारी द्वारा शव देने के नाम पर उससे 200 रुपये मांगे जाते हैं. भाई की मौत से दुखी परिजन कहते हैं कि जवान मौत है भाई, कुछ कम लो. लेकिन कर्मचारी इनसे पूरे पैसे लेने के बाद ही शव देता हे. इस मामले में सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि दो वीडियो मिले हैं. यह बेहद अमानवीय है. जांच की जा रही है और कार्रवाई की जाएगी. इस पूरे मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम गठित भी कर दी गई है. टीम में डॉ. पीयूष जैन और डॉ. अमित रावत शामिल हैं. दो दिन के अंदर इसकी रिपोर्ट दी जाएगी जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.