आगरालीक्स….. देश के विश्वविद्यालयों में स्नातक में प्रवेश के लिए पहली बार आयोजित सीयूईटी यूजी 2022 के नतीजे घोषित होने के बाद यूनिवर्सिटी को अपनी मेरिस्ट बनाने का अधिकार दे दिया है। 21 हजार से ज्यादा छात्रों के सीयूईटी यूजी में 100 परसेंटाइल से अधिक आए हैं।
सीयूईटी यूजी 2022 के लिए 14.9 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। परीक्षा जुलाई में शुरू हुई और 30 अगस्त तक चली, यह नीट यूजी के बाद देश की सबसे बड़ी परीक्षा है। 16 सितंबर को सीयूईटी का रिजल्ट घोषित कर दिया गया।
इस तरह मेरिट बनाएंगे छात्र
सीयूईटी से विवि में प्रवेश लिया जाएगा। यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश कुमार के अनुसार, सूयीईटी के परसेंटाइल के साथ ही एक फार्मूला तय किया गया है, इसके तहत अंकों का जनरलाइजेशन यानी सामान्यीकरण किया जाएगा, इसके आधार पर विवि अपनी अपनी मेरिट लिस्ट बना सकेंगे। इस मेरिट लिस्ट में आने वाले छात्रों को संबंधित विवि में स्नातक में प्रवेश लेने का मौका मिलेगा।