आगरालीक्स…आगरा के व्यक्ति के एकाउंट से 77 लाख का हुआ फ्रॉड, मुंबई में खरीदी गई ज्वैलरी….अब पकड़ में आया इस साइबर गैंग का शातिर (Cyber Crime in Agra)
आगरा के एक व्यक्ति के खाते से 77 लाख रुपये निकालने के मामले में पुलिस ने साइबर गैंग के एक शातिर को अरेस्ट कर इस गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इसको मुंबई से अरेस्ट किया है और अब इसके साथियों को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया गया है. (Cyber froud in Agra)
आगरा के एक व्यक्ति ने थाना साइबर क्राइम में 77 लाख रुपये का साइबर फ्रॉड की सूचना दर्ज कराई थी. जांच की गई तो पता चला कि इसके खाते से मुंबई में आभूषणों की खरीददारी की गई है. आज पकड़े गए इस गैंग के शातिर ने बताया कि मुंबई में 77 लाख रुपये की ज्वैलरी खरीदी थी. यह गैंग साइबर फ्रॉड कर निकाली गई रकम से ज्वैलरी की ही खरीदारी करते थे. यह गैंग बैंक एकाउंट में लिंक नंबर को बंद कराते थे और फिर ई सिम एक्टिवेट कर धोखाधड़ी से बैंक एकाउंट्स करते थे साफ. एसीपी सिटी हरीपर्वत आदित्य कुमार ने बताया कि इस गैंग के फरार सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है. (Agra Police) (Hariparwat Police)