Cyclone Biparjoy may create trouble for Chardham pilgrims, Orange alert issued
नईदिल्लीलीक्स… उत्तराखंड चारधाम यात्रा के तीर्थयात्रियों के लिए चक्रवाती तूफान बिपरजॉय कर सकता है परेशानी खड़ी। मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट।
चारों धामों में उठानी पड़ सकती है परेशानी
उत्तराखंड मौसम विभाग का चारधाम यात्रा को लेकर अपडेट सामने आया है। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय से उत्तराखंड चारधाम रूट बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री समेत चारों धामों पर तीर्थ यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
तीर्थयात्री मौसम के अपडेट पर रखें नजर
उत्तराखंड मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में आईएमडी के अलर्ट के बाद तीर्थयात्रियों से अपील है कि यात्रा पर जाने से पहले मौसम अपडेट जरूर लें। ऐसे नहीं करने पर चारधाम यात्रा रूट पर उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
दो महीने से पर्वतीय इलाकों में बारिश-बर्फवारी
उल्लेखनीय है कि पिछले दो महीने में उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में बारिश का दौर जारी रहा था। जबकि, केदारनाथ धाम में बर्फबारी की वजह से तीर्थ यात्रियों को परेशानी हुई थी।
20 जून तक रह सकता है खराब मौसम
उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान की बात मानें तो उत्तराखंड में 20 जून तक बारिश, ओलावृष्टि, के चलते येलो एवं अरेंज अलर्ट जारी किए गए हैं।