आगरालीक्स(16th September 2021 Agra News)… बेटी और पौत्री ने किया ऐसा काम, पिता डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा को मिला लखनऊ में सम्मान.
फोटो को किया गया काफी पसंद
आगरा की डॉ. निहारिका मल्होत्रा और उनकी बेटी निराली मल्होत्रा का एक फोटो इन दिनों चर्चा में है। उस फोटो को पूरे उत्तर प्रदेश में काफी पसंद किया गया। नतीजा यह है कि इस फोटो के लिए अभी हाल ही में लखनऊ में हुए समारोह में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अपर मुख्य सचिव ने डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा की टीम को पुरस्कार से नवाजा।

वन महोत्सव के तहत लगाया एक पौधा
दरअसल जुलाई में जब उत्तर प्रदेश में वन महोत्सव के तहत कार्यक्रम हो रहे थे, तब जन आंदोलन के तहत डॉ. निहारिका ने अपने नन्ही परी निराली के साथ अपने घर के नजदीक एक बागीचे में एक पौधा लगाया। पौधा रोपने के दौरान ही डॉ. निहारिका के पिता डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा ने एक फोटो खींचा। इसे वन महोत्सव की मेरा शहर हरित शहर छायाचित्र प्रतियोगिता में भेजा।
कल लखनऊ में पुरस्कार से नवाजा
इस फोटो को काफी पसंद किया गया। उत्तर प्रदेश में यह फोटो छाया रहा। बीते बुधवार को लखनऊ के ककरैल स्थित मॉलीश्री ऑडिटोरियम में वन महोत्सव का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ। इसमें डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा द्वारा प्रस्तावित डॉ. निहारिका और निराली के फोटो को प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा की टीम ने लखनऊ में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा प्रदत्त यह अवॉर्ड प्राप्त किया।